रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में लगातार अनियमितता की खबरें सामने आ रहीं हैं। लोगों को नंबर प्लेट लगाने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को RTO दफ्तर का घेराव कर किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रही है। नंबर प्लेट लगाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ पुलिस भी चालानी कार्रवाई कर रही है। High Security Number Plate
प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में RTO दफ्तर के बाहर एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही हाई सिक्योरिटि नंबर प्लेट लगाने की तारीख आगे बढ़ाने और हर वार्डों में शिविर लगाकर नंबर प्लेट लगाने की मांग की है।
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि लोग लगातार परेशान हो रहे हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन करने के बाद एक महीना का समय लग रहा है। और वहां जाने के बाद 4-4 दिन और घूम रहे हैं। रायपुर जिले में दूर-दूर से लोग आते हैं। जब शासन निर्णय लिया था कि हर जगह, हर वार्ड में सिविर लगाए जाएंगे। तो, यह प्रक्रिया कहां गई है? क्यों नहीं लगाया जा रहा है? जहां पर सिविर लगाया गया है। वहां पर जाएंगे तो आप देखेंगे कवर की बिक्री हो रही है। 50 रुपए का कवर 200 रुपए में बेचा जा रहा है। अवैध वसूली चल रही है। केवल और केवल लोगों को प्रताड़ित करना उद्देश्य बन गया है। चौक चौराहों में वसूली चालू हो गई है। चालानी कार्रवाई हो रही है। मैं खुद 3 दिन गया हूं चौथे दिन मेरे गाड़ी में नंबर प्लेट लगी। मुझे खुद बहुत परेशान होना पड़ा।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लूटने का काम कर रही है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मामले को अगर लेंगे हर व्यक्ति के घर में बाइक है कर है और सब में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा है पहले अप बनाया उसने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के नंबर को जोड़ना था अब उसको लेकर यह पैसा ले रहे जबकि यह निशुल्क करना था बाहर के प्रदेशों में है सिक्योरिटी नंबर प्लेट 170 रूपए में मिल रही है यहां का दाम आप देख लीजिए भारतीय जनता पार्टी कमीशन खोरी का काम कर रही है।
अन्य प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमने भी 2 महीने पहले आवेदन किया था। लेकिन, हमारा नंबर अभी तक नहीं आया है। दो से ढाई हजार रुपए हमने नहीं नंबर प्लेट को लगाने के लिए भरे हैं। आखिरी डेट भी निकल गई है। हमें परेशान होना पड़ रहा है।