पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला– पेंड्रा– मरवाही जिले से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मूर्ति अनावरण से पहले गायब कर दी गई। 29 मई को पूर्व सीएम जोगी की पुण्यतिथि के मौके पर इस मूर्ति का अनावरण होना था। इससे पहले ही किसी ने अजीत जोगी की मूर्ति वहां से हटा दी। इसके बाद जोगी समर्थकों ने देर रात तक धरना दिया। तीन दिन पहले ही ज्योतिपुर तिहारे पर अजीत जोगी की मूर्ति को स्थापित किया गया था। Ajeet Jogi
मूर्ति गायब करने की घटना पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई। इसमें देखा जा सकता है कि क्रेन के जरिए मूर्ति को उठा कर ले जाया गया। उसके बाद मूर्ति क्षतिग्रस्त हालत में नगरपालिका परिसर में मिली।
गौरेला पुलिस ने मूर्ति चोरी और क्षति पहुंचाने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम ऋचा चंद्राकर और एसडीओपी दीपक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में दो बीजेपी नेताओं को नोटिस जारी किया गया है। गौरेला नगर पालिका के सीसीटीवी में मूर्ति लाते वक्त फुटेज में दीपक शर्मा और प्रदीप जायसवाल दिखाई दिए हैं। हैं। पुलिस ने नगर पालिका का सीसीटीवी डीवीआर जब्त किया है।
इससे तीन दिन पहले जब यह प्रतिमा रातों-रात लगाई गई थी, तब नगरपालिका के सीएमओ नारायण साहू ने आपत्ति जताई थी। सीएमओ ने ठेकेदार गणेश कंस्ट्रक्शन को 24 घंटे के अंदर मूर्ति को हटाने के निर्देश दिए थे।