पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपनी अनोखी हरकतों को लेकर सुर्खियों में हैं। ताजा मामला सोमवार का है, जब पटना के ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई हैरान रह गया।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने उनका स्वागत करने के लिए फूलों का गमला थमाया, लेकिन नीतीश ने तुरंत वह गमला उनके सिर पर रख दिया! मामला तूल न पकड़े, इसलिए अपर मुख्य सचिव ने फौरन गमला हटाया और उसे पास खड़े कर्मचारी को सौंप दिया।
लेकिन यह कोई पहला मौका नहीं है जब नीतीश की ऐसी ‘अनोखी’ हरकतों ने लोगों का ध्यान खींचा हो। आइए, जानते हैं कि पहले कब-कब नीतीश की हरकतें बन चुकी हैं चर्चा का विषय और इसके पीछे क्या हो सकता है कारण।
विपक्षी नेता, खासकर आरजेडी के तेजस्वी यादव और जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर, नीतीश की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर सवाल उठाते रहे हैं। तेजस्वी ने हाल ही में नीतीश की सेहत का मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग की थी।
वहीं, कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नीतीश की ये हरकतें जानबूझकर ध्यान खींचने या चर्चा में बने रहने की रणनीति हो सकती हैं। राजनीतिक विशेषज्ञ सुनील पांडेय कहते हैं, “नीतीश कुमार कोई हल्के नेता नहीं हैं। वे दबाव की राजनीति में माहिर हैं। उनकी चुप्पी और ऐसी हरकतें कई बार सोची-समझी रणनीति का हिस्सा होती हैं।”
Nitish Kumar viral video : सोशल मीडिया पर बवाल
अपनी ताजा हरकत की वजह से नीतीश कुमार सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। @AnahatSagar ने लिखा, “क्या नीतीश कुमार बिहार को चलाने के लिए पूरी तरह फिट हैं?” वहीं, @ManishMedia9 ने कहा, “नीतीश जी का मानसिक संतुलन थोड़ा बिगड़ गया लगता है।” @MRK__313 ने तो इसे बिहार के लिए ‘रोचक’ मोड़ बताया, जिसमें जनता को यह तय करना है कि नीतीश को मौका देना है या तेजस्वी को आजमाना है।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
नीतीश कुमार की ऐसी हरकतें कोई नई बात नहीं हैं। हाल के महीनों में उनके व्यवहार ने कई बार सवाल खड़े किए हैं।
राष्ट्रगान के दौरान अजीब व्यवहार (30 जनवरी 2025 ) : महात्मा गांधी की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान अपने बगल में खड़े प्रधान सचिव दीपक कुमार से बात करने और पत्रकारों की ओर हाथ जोड़कर अभिवादन करने लगे। इस दौरान दीपक कुमार उन्हें सीधे खड़े होने का इशारा करते रहे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ और विपक्ष ने उनकी सेहत पर सवाल उठाए।
नेताओं के पैर छूने की कोशिश (मार्च 2025) : होली मिलन समारोह में नीतीश ने बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के पैर छूने की कोशिश की। इससे पहले भी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व सांसद आरके सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी के पैर छूने की कोशिश कर चुके हैं। इन घटनाओं ने उनके सहयोगियों को भी असहज कर दिया।
फूल फेंकने का वाकया : एक अन्य कार्यक्रम में नीतीश ने अपने करीबी सहयोगी अशोक चौधरी पर फूल फेंके, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। इस घटना को भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा मिली।
विवादित बयान (नवंबर 2023) : बिहार विधानसभा में जाति आधारित आर्थिक सर्वेक्षण पर चर्चा के दौरान नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण और महिला साक्षरता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने ‘पुल आउट मेथड’ का जिक्र करते हुए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे सदन में मौजूद विधायक असहज हो गए। इस बयान पर बीजेपी और विपक्ष ने उनकी कड़ी आलोचना की और नीतीश को माफी मांगनी पड़ी।
महिलाओं के परिधान पर टिप्पणी (जनवरी 2025): बेगूसराय में प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश ने जीविका दीदियों के परिधान को लेकर टिप्पणी की, जो गलत संदर्भ में चली गई। इस बयान से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य नेता असहज हो गए, और आरजेडी ने इस पर तीखा हमला बोला।