द लेंस डेस्क । हॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ ने 7 दिन पहले ही सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की आठवीं और अंतिम किश्त है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। भारत में यह फिल्म 17 मई 2025 को रिलीज हुई, जो वैश्विक रिलीज (23 मई 2025) से छह दिन पहले थी। इस रणनीति ने भारतीय दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की। आइए, इस फिल्म की कहानी, प्रदर्शन, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालते हैं।
‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ 2023 में रिलीज हुई ‘मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन’ का दूसरा पार्ट है। इस फिल्म में टॉम क्रूज एक बार फिर इम्पॉसिबल मिशन फोर्स (IMF) के एजेंट एथन हंट के किरदार में लौटे हैं। कहा जा रहा है कि वह इस किरदार में आखिरी बार नजर आए हैं। क्रिस्टोफर मैकक्वैरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्शन, जासूसी और भावनात्मक गहराई का शानदार मिश्रण है। कहानी में एथन हंट अपने अंतिम मिशन पर निकलता है, जहां उसे विश्व स्तर की चुनौतियों और खतरनाक दुश्मनों का सामना करना पड़ता है। फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, स्टंट, और टॉम क्रूज की सिग्नेचर स्टाइल की झलक देखने को मिलती है।
फिल्म की स्टार कास्ट में टॉम क्रूज के साथ हेली एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, और रेबेका फर्ग्यूसन जैसे कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हुई है, जिससे भारत में इसका दर्शक वर्ग और व्यापक हो गया।
कांस फिल्म फेस्टिवल में मिला स्टैंडिंग ओवेशन
‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ का प्रीमियर मई 2025 में कांस फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जहां इसे दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिली। थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, और फिल्म को इसके भव्य एक्शन सीक्वेंस और भावनात्मक गहराई के लिए प्रशंसा मिली। यह प्रीमियर फिल्म के प्रति उत्साह को और बढ़ाने में कामयाब रहा।
भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने भारत और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क और अन्य के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 11 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए 17 करोड़ रुपये कमाये। इसके बाद इसकी रफ्तार धीमी होती गई, और फिल्म ने अबतक यानि सात दिनों में 58.75 करोड़ रुपये कमाये हैं।
वैश्विक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वैश्विक स्तर पर जिसमें भारत भी शामिल है, फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। कुछ स्रोतों के अनुसार, दूसरे दिन तक फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया था, जो इसे 2025 की सबसे तेजी से कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों में से एक बनाता है। फिल्म ने अबतक वैश्विक स्तर 260 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
इन फिल्मों से है टक्कर
‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ ने भारत में रिलीज हुई अन्य फिल्मों, जैसे अजय देवगन की ‘रेड 2’ और हॉलीवुड की ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स’ को कड़ी टक्कर दी। ‘रेड 2’, जो 1 मई 2025 को रिलीज हुई थी, ने 20 दिनों में भारत में 153.07 करोड़ और वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। हालांकि, ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ की रिलीज के बाद ‘रेड 2’ की कमाई पर असर पड़ा। इसके अलावा, ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स’ ने भी भारत में चार दिनों में ₹22.34 करोड़ की कमाई की, लेकिन यह ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के कलेक्शन से पीछे रही।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। जहां कई दर्शकों ने इसके एक्शन सीक्वेंस और टॉम क्रूज की परफॉर्मेंस की तारीफ की, वहीं कुछ ने इसे फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की तुलना में कमजोर बताया। बॉलीवुड निर्देशक कुणाल कोहली ने इसे “उबाऊ” करार देते हुए कहा कि यह फ्रेंचाइजी का कमजोर अंत है। फिर भी, भारत में टॉम क्रूज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग ने फिल्म को मजबूत शुरुआत दिलाई।
पिछली फिल्म ने भारत में कमाये थे 110 करोड़
2023 में रिलीज हुई ‘मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन’ ने भारत में पहले हफ्ते में 80.25 करोड़ का कलेक्शन किया था, और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 110.30 करोड़ था। ‘द फाइनल रेकनिंग’ की तुलना में यह प्रदर्शन बेहतर था, और कुछ लोगों का मानना है कि आठवीं फिल्म शायद इस आंकड़े को पार न कर पाए।
कितना है फिल्म का बजट
फिल्म का बजट लगभग 3,300 करोड़ बताया जा रहा है, जो इसे हॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनाता है। भारत में कोई बड़ी बॉलीवुड रिलीज न होने की वजह से फिल्म को अगले कुछ हफ्तों में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है। हालांकि, वीकडे में कमाई में गिरावट और मिश्रित समीक्षाओं के कारण इसके 100 करोड़ क्लब में शामिल होने में समय लग सकता है।