द लेंस डेस्क। covid 19: देश के कई राज्यों में कोरोना केस बढ़ने के बाद अब रायपुर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुँचे एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।
राज्य कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज का इलाज पूरी तरह से कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार किया जा रहा है। मरीज को एकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और पूरी निगरानी में रखा गया है।
बताया जा रहा है कि मरीज लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका इलाके का रहने वाला है, जो सामान्य सर्दी-खांसी की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था। लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों ने कोरोना की आशंका जताई और जांच कराई गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।
अस्पताल प्रशासन ने भी पुष्टि की है। अब स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के परिवार वालों के सैंपल लेना शुरू कर दिया है और हाल ही में संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग और जांच की जा रही है। फिलहाल शहर में स्थानीय संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।