द लेंस डेस्क। STOCK MARKET: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने लगभग 900 अंकों की छलांग लगाते हुए 81,800 के करीब पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने भी 300 अंकों की मजबूती के साथ 24,900 के स्तर को छू लिया। बाजार में यह मजबूती आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर में निवेशकों की दिलचस्पी के कारण देखी गई।
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आए, जबकि केवल एक शेयर में गिरावट रही। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और जोमैटो जैसे दिग्गजों में 3% तक की तेजी रही, वहीं सन फार्मा में लगभग 3% की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों ने बढ़त दिखाई।
एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, आईटी इंडेक्स में 1.91%, एफएमसीजी में 1.30% और रियल्टी सेक्टर में 0.64% की बढ़त रही। हालांकि, फार्मा और हेल्थकेयर क्षेत्र में थोड़ा दबाव देखा गया, जहां दोनों इंडेक्स लगभग 1% नीचे रहे।
वैश्विक संकेत भी रहे मजबूत
एशियाई बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिले। जापान का निक्केई 300 अंक चढ़कर 37,300 के स्तर पर रहा, कोरिया का कोस्पी 2,600 के पार निकला और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 150 अंकों से ऊपर कारोबार करता दिखा। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स हल्की तेजी के साथ 3,383 पर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजारों ने पिछली रात मिलाजुला प्रदर्शन किया। डाउ जोंस लगभग सपाट रहा, जबकि नैस्डैक में हल्की तेजी और S&P 500 में मामूली गिरावट देखी गई।
आईपीओ बाजार में हलचल
आज बेलराइज इंडस्ट्रीज का आईपीओ बंद हो रहा है, जो इलेक्ट्रिक और डीजल वाहनों के पुर्जे बनाती है। यह इश्यू कुल 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना के साथ आया है। इसी बीच, लग्जरी होटल ब्रांड ‘द लीला’ का आईपीओ 26 मई से खुलेगा, जहां कंपनी 3,500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाना चाहती है।