गढ़चिरौली/सुकमा। नारायणपुर के अबुझमाड़ और सुकमा में फोर्स को मिली कामयाबी के बाद सुकमा और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में अब नक्सली फोर्स के निशाने में आ गए हैं। गढ़चिरौली में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं सुकमा के किस्टाराम में एक नक्सली मुठभेड़ में मारा गया है। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है।
पुलिस के अनुसार, हाल ही में खोले गए एफओबी कवांडे के पास महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ सीमा पर माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर एडिशनल एसपी रमेश और 12 सी 60 पार्टियों (300 कमांडो) और सीआरपीएफ के एक दल की संयुक्त टीम ने कल दोपहर को कवांडे और नेलगुंडा से इंद्रावती के तट की ओर भारी बारिश के बीच अभियान शुरू किया था।
अभियान के दौरान शुक्रवार सुबह जब घेराबंदी की जा रही थी और नदी के किनारे की तलाशी ली जा रही थी, तो माओवादियों ने सी60 कमांडो पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
लगभग दो घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की तलाशी में 4 माओवादी शव, एक स्वचालित सेल्फ लोडिंग राइफल, दो .303 राइफल और एक भारमार बरामद किया गया। इसके अलावा, मौके से वॉकी टॉकी, कैंपिंग सामग्री, नक्सली साहित्य आदि जब्त किए गए हैं। शेष माओवादियों की तलाश के लिए इलाके में तलाशी और नक्सल विरोधी अभियान जारी है।
इसे भी देखें : बसवराजु के मारे जाने के बाद सीएम साय ने कहा – नक्सलियों से बातचीत करने का कोई औचित्य नहीं, बात करना है तो नि:शर्त आएं
छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। सुबह से ही इलाके में गोलीबारी की आवाजें आ रहीं हैं। अभी भी जंगल में सर्चिंग जारी है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण और एएसपी उमेश गुप्ता ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गुरूवार को भी सुकमा- बीजापुर सीमा में हुई मुठभेड़ में भी सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया था। वहीं, सुरक्षाबलों का एक जवान मेहुल भाई सोलंकी शहीद हो गया था।
बीजापुर में आज 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर
बीजापुर जिले में 87 लाख 50 हजार रुपए के इनामी 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन आत्मसमर्पित नक्सलियों में से बीस पर 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक के इनाम घोषित थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरेंडर नक्सलियों के संबंध में एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘यह हमारी सरकार की नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति – 2025 एवं नियद नेल्ला नार योजना की सकारात्मक सफलता का प्रमाण है। अब नक्सली, उग्रवाद की राह छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। इन आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास व पुनरुत्थान के लिए हम पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से लाल आतंक का समूल नाश निश्चित है।’
दो दिन पहले अबूझमाड़ में सबसे बड़े नेता बसवराजू को किया ढेर
इससे पहले बुधवार को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नंबाला केशव राव समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया था। डिवीजन के बड़े कैडर की खुफिया जानकारी के आधार पर जाटलूर इलाके में ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने सीपीआई (माओवादी) महासचिव नांबला केशव राव उर्फ बसव राजू को मौजूदा मुठभेड़ में मार गिराया गया। बसवराजू पर देशभर में करीब 3 करोड़ रुपए का ईनाम था। उनके साथ कंपनी नंबर 7 के करीब 20 माओवादी कार्यकर्ताओं को भी मारे गए थे। इस ऑपरेशन में DRG के दो जवान खोटलू राम कार्राम और रमेश हेमला शहीद हो गए।