रायपुर। राजधानी रायपुर के लोगों को आए दिन पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रायपुर के ब्राह्मण पारा वार्ड के लोग पेयजल की समस्या से परेशान होकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे। इस समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप को ज्ञापन सौंपा। कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि 3-4 दिनों मे समस्या का समाधान हो जाएगा। Water Problem
वार्ड अध्यक्ष सुयश शर्मा ने बताया कि लगातार वार्ड के यादव पारा क्षेत्र, धोबीपारा, आमापार, सतबहिनीया माता मंदिर का क्षेत्र पंचपथ पारा ऐसे विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की अपार समस्या है। अब तक फ़ोन के माध्यम से निगम के इंजीनियर एव अधिकारियो को सूचना दी जा रही थी। लेकिन, किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं हो पा रहा था। इसके बाद आज वार्डवासीयो के साथ कमिश्नर साहब को ज्ञापन सौंपा गया है।
वार्ड वासियों का कहना है कि कमिश्नर की तरफ़ से आश्वाशन दिया गया है कि 3 से 4 दिन के भीतर समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। पंचपथ पारा के पास नये 300 मीटर का पाइप लाइन डाला जाएगा। अगर 5 दिनों के भीतर पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होता तो बड़े स्तर पर वार्डवासीयो के साथ निगम मुख्यालय का घेराव किया जायेगा ।