रायपुर। छत्तीसगढ़ में अश्लील कंटेट और गाना बनाने वालों के खिलाफ छत्तीससगढ़ी समाज का गुस्सा फूटा है। लगातार सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ी भाषा में पोस्ट हो रहे वीडियो और गाने के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया है। रायपुर के सिविल लाइन थाने में 32 कलाकारों के खिलाफ नामजद शिकायत की गई है। पुलिस से ऐसे अश्लील कंटेट बनाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। छत्तीसगढिया क्रांतिसेना ने इस प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। Protest
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी संस्था छत्तीसगढ़ की धर्म और संस्कृति की सुरक्षा और कल्याण के लिए कार्यरत है। इस अनुक्रम में छत्तीसगढ़ गाना गायक द्वारा यूट्यूब, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया साइट पर अश्लील छत्तीसगढ़ गाना गा कर अपलोड किया गया है। इससे हमारी संस्कृति और छत्तीसगढ़ी भाषा का अपमान किया जा रहा है।
राज्य अलंकरण पुरुस्कार प्राप्त, प्रदेश के नामचीन कवि और गीतकार मीर अली मीर भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति का अपना गौरवशाली इतिहास है। यहां की भाषा, यहां की कला और संस्कृति गीतों और फिल्मों के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाता है। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को दिखाने का प्रयास किया जाता है। लेकिन, कुछ कुमानसिकता के कलाकारों और लोगों की वजह से छालीवुड को बदनाम किया जा रहा है।
छ्त्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने इस प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ी गीतों में अश्लीलता बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य की संस्कृति को, लोककला को बदनाम करने की कोशिश जिनके द्वारा भी की जा की जा रही है, उन्हें चेतावनी है कि वे सुधर जाएं, नहीं तो सबक सिखाया जाएगा। हम प्रशासन और सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले को गंभीरता से लें और समय रहते कड़े कदम उठाएं।