द लेंस डेस्क। (Violent protests in Pakistan) पाकिस्तान के सिंध प्रांत के नौशेरो फिरोज जिले के मोरो शहर में मंगलवार को छह नहर परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हुआ। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजार के घर पर हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने घर में तोड़फोड़ की और घरेलू सामान को आग लगा दी।
जियो टीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह प्रदर्शन चोलिस्तान नहर परियोजना के खिलाफ हुआ, जो सिंध में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेतृत्व वाली सरकार और केंद्र में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के बीच विवाद का प्रमुख कारण बना। पाकिस्तान की सरकार ने सिंधु नदी पर छह नहरें बनाकर चोलिस्तान रेगिस्तान में सिंचाई की योजना बनाई थी, जिसका पीपीपी और अन्य सिंध राष्ट्रवादी दलों ने विरोध किया है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रकों को लूट लिया और तीन गाड़ियों में आग लगा दी। इन गाड़ियों में एक तेल का टैंकर भी शामिल था। सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजार ने कहा, “जो लोग राज्य के अधिकार को चुनौती दे रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” साथ ही, पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और इसे “आतंकवादी कृत्य” करार दिया। इस हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
यह भी देखें : पाकिस्तानी सेना की ‘ब्रेन फैक्ट्री’ क्वेटा पर बलूचों का कूच