रायपुर। अबूझमाड़ में नक्सली मुठभेड़ में शीर्ष माओवादी कमांडर बसव राजू के मारे जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने फोर्स की तारीफ की।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मिली है। आज छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को ढेर किया है, जिनमें सीपीआई (माओवादी) के महासचिव, शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल हैं। नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि हमारी फोर्स ने एक महासचिव स्तर के नेता को मार गिराया गया है। मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों को बधाई है।’
अमित शाह के इस पोस्ट को प्रधानमंत्री मोदी ने रिट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है। हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और अपने लोगों के लिए शांतिपूर्ण और प्रगतिशील जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’
CPIML Liberation ने किया X पोस्ट
नंबाला केशव राव के एनकाउंटर के बाद CPIML Liberation ने X पर पोस्ट कर लिखा है कि भाकपा (माले) नारायणपुर-बीजापुर में सीपीआई (माओवादी) के महासचिव कामरेड केशव राव समेत कई माओवादी कार्यकर्ताओं और आम आदिवासियों की नृशंस हत्या की कड़ी भर्त्सना करती है। जिस प्रकार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्सवी अंदाज में इस समाचार को साझा किया है उससे स्पष्ट है। सरकार ऑपरेशन कगार को न्याय व्यवस्था से परे सामूहिक विनाश के अभियान की ओर ले जा रही है, ताकि माओवाद दमन के नाम पर आदिवासी इलाके में कार्पोरेट लूट और भारी सैन्यीकरण के खिलाफ आदिवासी प्रतिवाद को कुचल दिया जा सके। हम सभी न्याय पसंद भारतवासियों से अपील करते हैं कि इस जनसंहार की न्यायिक जांच तथा अपनी ओर से युद्धविराम घोषित कर चुके माओवादियों के खिलाफ चल रही सैन्य कार्यवाही को तत्काल बंद करने की मांग जोरदार तरीके से उठायें।
इसे भी पढ़ें : अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में सबसे बड़े नेता बसवराजू सहित 27 नक्सली ढेर