श्रीनगर। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 (रेजिस्ट्री VT-IMD) को मंगलवार शाम रास्ते में खराब मौसम का सामना करना पड़ा। उड़ान के दौरान बर्फीली बारिश और ओलों ने विमान को प्रभावित किया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को इमरजेंसी सूचना दी और विमान शाम 6:30 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंड करा दिया।
फ्लाइट में कुल 227 यात्री सवार थे। पायलट और क्रू की त्वरित कार्रवाई के कारण सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि, विमान के नोज (अगले हिस्से) को मामूली नुकसान पहुंचा है। इंडिगो एयरलाइंस ने इस घटना के बाद विमान को “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (AOG) घोषित कर दिया है, जिसके तहत विमान को तकनीकी जांच और मरम्मत के लिए बेस पर रखा जाएगा।
इंडिगो ने हाल ही में गोवा के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की थी, जिसमें बारिश के कारण उड़ानों में देरी या रद्द होने की संभावना जताई गई थी। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर से संपर्क करें।