रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस में वॉल पेंटिंग को लेकर दो छात्र संगठनों में जमकर विवाद हुआ है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (AIDSO) के बीच झगड़ा हुआ। दोनों ही छात्र संगठनों ने एक-दूसरे पर वॉल पेंटिंग को मिटाने का आरोप लगाया है। फिलहाल सरस्वती नगर थाने में दोनों पक्षों ने शिकायत की है। घायल छात्रों को एम्स मेडिकल कराने के लिए ले जाया गया है।
सरस्वती नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार ABVP ने AIDSO पर उनकी की हुई वॉल पेंटिंग को मिटाने का आरोप लगाया है। वहीं, एआईडीएसओ ने एबीवीपी पर आरोप लगाया है कि इंफ्लूएंस फीस लागू करने पर सरकार और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ 20 मई को छात्रों ने प्रदर्शन करने की तैयारी की है। इसी की सूचना वॉल पेंटिंग के तौर पर देने की तैयारी कर रहे थे। तभी एबीवीपी संंगठन के कुछ लोग आए और हमारी पेंटिंग मिटा रहे हो कहकर मारपीट करने लगे।
पुलिस के अनुसार, फिलहाल शिकायत लेकर दोनों ही पक्षों का मुलाहिजा कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।