नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में छह आतंकवादियों को एनकाउंटर (Kashmir Encounter) में ढेर कर दिया गया है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की शुक्रवार को हुई संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों ने बेहतर समन्वय के साथ आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन किया है। शोपियां और त्राल में 2 एनकाउंटर में 6 आतंकी मारे गए हैं। पहाड़ी और गांव में ये दोनों ऑपरेशन चलाए गए। आंतकियों के खिलाफ शुरू किए गए इस मुहिम को ऑपरेशन केलर नाम दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : ये अभी ट्रेलर है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है, पाकिस्तान आतंकी संगठनों को फिर से फंडिंग कर रहा- राजनाथ सिंह
पुलिस की तरफ से कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर से आतंकवाद खत्म करने के मकसद से ऑपरेशन शुरू किया गया है। इसमें जम्मू –कश्मी र में काम कर रहे सभी बलों को शामिल किया गया है। इस ऑपरेशन के दौरान लोगों का भी साथ मिला है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने 14 लोकल आतंकियों की लिस्टि जारी की थी। इन्हीं 14 आतंकियों में से 6 आतंकियों का एनकाउंटर किया गया है। जिन 6 आतंकियों का एनकाउंटर किया गया, उसमें शाहिद अहमद कुट्टे, अदनान शफी, एहसान अहमद शेख, आमिर नजीर, यावर अहमद भट और आसिफ शेख शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार 13 मई को शोपियां में ऑपरेशन चलाकर शाहिद अहमद, अदनान, एहसान अहमद को ढेर किया गया। 15 मई को एक और एनकाउंटर गांव में किया गया, जिसमें आमिर नजीर, यावर अहमद और आसिफ को ढेर किया गया है। ये सभी जैश-ए-मोहम्मरद से जुड़े थे।