रायपुर। रायपुर के बिरगांव में क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाडियों ने गाजा-फिलिस्तीन की समर्थन वाली जर्सी पहनने को लेकर बवाल छिड़ गया। इस मामले को लेकर बजरंगदल ने खमतराई थाना का घेराव भी किया। बजरंगदल ने टूर्नामेंट के आयोजक की गिरफ्तारी की मांग की है। बजरंग दल (Bajrangdal Protest) ने आरोप लगाया है कि एक क्रिकेट टूर्नामेंट कुछ खिलाड़ियों ने गाजा-फिलिस्तीन के समर्थन वाली ने टी शर्ट पहनी थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में टी शर्ट की फोटो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने में इकट्ठा हो गए। बजरंग दल का कहना है कि वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का माहौल है। जिसमें हमारे देश के कई नागरिक और सैनिक शहीद हुए हैं। वही गाजा फिलिस्तीन सदैव पाकिस्तान का समर्थन करता है। आयोजनकर्ता की हरकत से देशवासियों के हृदय को आहत पहुंचा हैं। रिंकू रजा देश विरोधी तत्वों का समर्थन कर रहा है। इससे देशवासियों की भावना आहत हुई हैं।
बजरंगदल ने खमतराई थाने में गुरूवार को जमकर नारेबाजी की थी। साथ ही क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक को गिरफ्तार करने की मांग की है। बजरंग दल का कहना हे कि बिरगांव के गाजी नगर का निवासी रिंकू रजा ने इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था। जिसमें कुछ खिलाड़ियों के टी शर्ट (जर्सी) के लोगों में सेव गाजा, सेव फिलिस्तीन लिखा हुआ है।
