नेशनल ब्यूरो
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री और मंडी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में हैं। अपने बयानों को लेकर चर्चित कंगना ने इस बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए एक्स पर एक पोस्ट डाली थी, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेश पर उन्हें पोस्ट हटानी पड़ी।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले कई दिनों से भारत को लेकर विवादित टिप्पणियां की जा रही हैं। बुधवार को अपनी कतर यात्रा के दौरान उन्होंने एप्पल सीईओ टिम कुक से भारत छोड़ अमेरिका में अपना कारोबार ले जाने को कहा था। इस पर कंगना ने एक्स पर ट्रंप को संबोधित करते हुए लिखा कि इस जलन की वजह क्या है।
क्या वजह यह है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति हैं और दुनिया भारतीय प्रधानमंत्री को सर्वाधिक प्यार करती है या वजह यह है कि ट्रंप का यह दूसरा और मोदी जी का तीसरा कार्यकाल है। कंगना ने लिखा कि निसंदेह ट्रंप एक प्रभावशाली नेता हैं लेकिन मोदी जी प्रभावशाली नेताओं के बाप हैं। कंगना ने अपने टवीट में दो सवाल छोड़े है, पहला यह कि आप क्या सोचते हैं। दूसरा, यह व्यत्गित जलन है या कूटनीतिक असुरक्षा।

कंगना ने ऊपर की पोस्ट हटाते हुए एक दूसरी पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने मुझे फोन किया था और मुझे उस पोस्ट को डिलीट करने को कहा। मैं अपने बेहद व्यक्तिगत ओपीनियन को पोस्ट करने के लिए खेद प्रगट करती हूं। मैंने आदेश के तहत एक्स और इंस्टग्राम से अपनी पोस्ट हटा दी।