बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा के बिरगहनी गांव में गौरक्षों ने दो मजदूरों की लाठी-डंडे और लात-घूंसों बेरहमी से पिटाई की। पिटाई का विडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में कुछ लोग मजदूरों (Majdoor) को मारते हुए दिखाई दे रहें हैं। पुलिस ने मजदूरों की शिकायत पर सिद्धार्थ शर्मा, सोम, आकांक्षा कौशिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक मवेशी बेचने के लिए बाजार जा रहे थे। गौरक्षा दल के युवकों ने बिल्हा के नवागांव के पास उन्हें रोका। युवकों ने उन्हें घेर कर मवेशियों के गले में बंधे रस्सी को खोलकर छुड़ा दिया। गौ-रक्षकों ने मवेशी तस्करी का आरोप लगाकर उनके बैलों के गले में बंधी रस्सी को खोल दिया।
पीड़ित का कहना है कि नाम पूछकर जाति की पहचान कर मारपीट की गई। बावजूद इसके, आरोपियों पर केवल सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गांव में अनुपयोगी मवेशियों की खरीद-फरोख्त में मजदूरों की भूमिका होती है। लेकिन, गौरक्षक दल ने केवल मजदूरों को निशाना बनाया, जबकि मवेशी बाजार संचालक और सप्लायर को नहीं छुआ।
मजदूरों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक और युवती मिलकर गौ तस्करी करने का आरोप लगाकर दो युवकों पर लाठी-डंडे और लात-घूंसे मारते हुए दिख रहे हैं। वहीं मजदूर की पिटाई वाले इस वीडियो में मजदूर बिरेंद्र बारमते पिटाई से आहत होकर खुद को मार डालने की गुहार लगा रहा है। इसके बाद भी युवक और युवती ने उसकी बात नहीं सुनी और बेरहमी से पिटाई की।