द लेंस डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मध्य पूर्व के दौरे पर हैं। मंगलवार को सऊदी अरब में निवेश मंच पर उन्होंने सीरिया से सभी प्रतिबंध हटाने की घोषणा की। बुधवार को ट्रंप ने सीरिया के अंतरिम नेता अहमद अल-शरा से मुलाकात की, जो हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के प्रमुख हैं।
अल-शरा अमेरिका की आतंकवादी सूची में शामिल हैं और उन पर एक करोड़ डॉलर का इनाम है। 25 सालों में ऐसा पहली बार है जब सीरिया और अमेरिका के शीर्ष नेता एक दूसरे से मिले हैं।
ट्रंप ने कहा कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने सीरिया की नई सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वहां हालात सुधर सकते हैं।
अल-शरा जिन्हें अबू मोहम्मद अल-जुलानी के नाम से भी जाना जाता है, पहले अल-कायदा से जुड़े रहे हैं। HTS को कई देश आतंकवादी संगठन मानते हैं और अल-शरा पर युद्ध अपराधों के आरोप हैं। इसी संगठन ने सीरिया से बशर अल-असद के तख्तापलट में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले साल दिसंबर में हयात तहरीर अल-शाम गुट के दमिश्क पर कब्जे के बाद अहमद अल-शरा देश के अंतरिम राष्ट्रपति बने हैं।
अल-शरा का चरमपंथी अतीत
अहमद अल-शरा, जिन्हें पहले अबू मोहम्मद अल-जुलानी के नाम से जाना जाता था, उन्होंने सीरिया में सत्ता परिवर्तन के बाद अल-शरा नाम अपनाया। वह हयात तहरीर अल-शाम के प्रमुख हैं, जिसे कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने आतंकी संगठन घोषित किया है। सीरियाई संघर्ष में वह एक केंद्रीय व्यक्ति रहे हैं, जिन्होंने बशर अल-असद की सरकार को सत्ता से हटाने में HTS का नेतृत्व किया।