नई दिल्ली। भारत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ और अखबार ग्लोबल टाइम्स के अकाउंट्स को प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही तुर्की के प्रसारक ‘टीआरटी वर्ल्ड’ के ‘एक्स’ खाते को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। यह कार्रवाई देश विरोधी फर्जी खबरें फैलाने और पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा को बढ़ावा देने के आरोपों के तहत की गई है।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब हाल ही में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए चीनी नामों की घोषणा की थी। चीन का दावा है कि अरुणाचल प्रदेश तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा है। हालांकि, भारत ने बुधवार को चीन के इस कदम को ‘व्यर्थ और बेतुका’ करार देते हुए खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के प्रयास वास्तविकता को बदल नहीं सकते।
इस घटनाक्रम से पहले भारतीय दूतावास ने चीन में ग्लोबल टाइम्स को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले तथ्यों की जांच करने की चेतावनी दी थी।
दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ग्लोबल टाइम्सन्यूज, हम आपको सलाह देते हैं कि ऐसी गलत सूचना फैलाने से पहले अपने तथ्यों और स्रोतों को सत्यापित करें।”