रायपुर। पाकिस्तान के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट (controversial post) करने वाली महिला लूसीना खान को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब महिला को जेल भेजा जा रहा है। महिला ने सेना के शौर्य और ऑपरेशन की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई थी।
बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने युवती को देशद्रोही बताते हुए पुलिस से सख्त एक्शन लेने की मांग की। वहीं मामला बढ़ने के बाद लूजिना खान ने एक पोस्ट कर माफी भी मांगी थी।
CSP सिविल लाइन अजय कुमार ने बताया कि यह पोस्ट देश की भावना को ठेस पहुंचाने वाली और संभावित रूप से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली थी। लड़की ने सोशल मीडीया पर सेना की कार्रवाई के खिलाफ पोस्ट की थी। इसे लेकर एक समाजिक संगठन ने शिकायत की थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में BNS की धारा 152 और 197 के तहत कार्रवाई की गई है। महिला को इस मामले में जेल दाखिल किया जाएगा
उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की भड़काऊ और देशविरोधी पोस्ट पर लगातार नजर रखी जा रही है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है।
यह किया था महिला ने पोस्ट (controversial post)
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट पर दिख रहा है कि, इसे लुजीना खान नाम के आईडी से पोस्ट किया गया है। इसमें लिखा है कि पहलगाम अटैक बहुत निंदनीय था पर आपके घर पे वो घुसे कैसे? चूक आपसे हुई? आतंकवादी घुसे टूरिस्ट को मारा, आपके पास उनके स्केच आए आप उनका ठिकाना पता करे फिर उसी जगह अटैक करे।
आपने तो रैंडम जगह अटैक कर बूढ़ों को, बच्चों को, उनके मां बाप को मारा, जिनका कोई हाथ नहीं था पहलगाम अटैक में। ये कौन सा बदला हुआ? बदला पूरा नहीं हुआ है क्योंकि जिन पर अटैक हुआ वो कसूरवार नहीं है, बस अपनी टेम्परी वाह-वाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल करने वालों को हम हीरो नहीं मानते। हम अपने फायदे के लिए की गई गंदी सियासत के साथ नहीं है। यह कोई इंसाफ नहीं है।