बप्पी राय। बीजापुर
नक्सलियों ने बीती रात उसूर इलाके में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की धारदार हथियार से (Naxal Attack) वार कर हत्या कर दी है। छह महीने पहले भी नक्सलियों ने मृतक के भाई की हत्या कर दी थी।

लिंगापुर में वारदात को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक उसूर थाना क्षेत्र के मारुड़बाका के लिंगापुर में बीती रात नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। बताया गया है कि नागा भंडारी पिछले कई सालों से गांवों छोड़कर बीजापुर में रह रहे थे। वे कल ही किसी काम से अपने गांव मारुड़बका गये थे। वहां से वे लिंगापुर गये हुए थे। तभी नक्सलियों ने मौका पाकर नागा को धारदार हथियार से वार हत्या कर दी। बताया गया है कि करीब छह महीने पहले नागा भंडारी के छोटे भाई तिरुपति भंडारी को नक्सलियों ने उसूर में सोसाइटी के पास हत्या कर दी हैं। दोनों भाई कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे है। बीते पंचायत चुनाव में नागा ने सरपंच का चुनाव भी लड़ा था।