नई दिल्ली। (Bhupesh Baghel press conference) अगर पहलगाम नरसंहार के आरोपी पकड़े नहीं गए तो ऑपरेशन सिंदूर को कैसे सफल माना जा सकता है? यह सवाल खड़ा किया कांग्रेस महासचिव व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने। अकबर रोड स्थित कांग्रेस दफ्तर में सोमवार को हुई कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा।
प्रेस वार्ता में भूपेश बघेल ने तकरीबन आधा दर्जन बार सरकार द्वारा विशेष सत्र न बुलाने पर सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि क्या हमने तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार कर ली है? क्या शिमला समझौता रद्द कर दिया गया? भूपेश बघेल ने स्पष्ट किया कि अगर सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मौजूद नहीं रहेंगे तो कांग्रेस उस बैठक का बहिष्कार करेगी।
बघेल ने कहा कि यह जो भाजपा कह रही है कि हमने बदला ले लिया, इसमें बहुत सी बातें आती हैं। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने इसे चूक मान लिया है तो इसका जिम्मेदार कौन है, यह तय किया जाना चाहिए। क्या गृह मंत्री इस्तीफा देंगे? उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए, नहीं तो भविष्य में कोई घटना घटी तो भी जिम्मेदार को छोड़ दिया जाएगा।
भूपेश बघेल ने कहा कि पहलगाम में 26 लोगों को मार डाला गया। अब यह बात कही जा रही है कि पीओके पर हमें कब्जा कर लेना था। जनता भी यही सोच रही थी, लेकिन हुआ क्या? अब तीसरे और निष्पक्ष जगह पर जाकर हमें चर्चा करनी है। यह दुखद घटना है और हम सबके लिए शर्मनाक है। हमारी पार्टी संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि सैनिकों को फ्री हैंड दे दिया गया, क्या उसे वापस ले लिया गया?
प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिकापरस्त बताते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि हम विश्व बिरादरी में अकेले पड़ गए हैं। रूस जैसा देश, जो हमेशा हमारे साथ खड़ा होता था, वह भी इस बार हमारे साथ नहीं खड़ा हुआ। बीजेपी द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर कैंपेन चलाए जाने पर भूपेश बघेल ने कहा कि वह संसद सत्र या ऑल पार्टी मीटिंग क्यों नहीं बुला लेते? सब स्पष्ट हो जाएगा।