दिल्ली। पाकिस्तान से सीजफायर समझौते के बाद पीएम मोदी, सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के चीफ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हाईलेवल मीटिंग (High level meeting) कर रहे हैं। NSA अजीत डोभाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को सीजफायर के बाद की स्थिति की जानकारी दी जा रही है।
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर होने के बाद सीमा पर थोड़ी शांति दिख रही है। हालांकि सीमापार से पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की कुछ घटनाएं सामने आई थीं, इस पर भारत की ओर से सख्ती दिखाए जाने के बाद रातभर शांति बनी रही। अब तक सीमा पर किसी तरह के हमले या फायरिंग की घटना सामने नहीं आई है। अभ सीमावर्ती राज्यों में जनजीवन सामान्य हो रहा है।
शनिवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने रात करीब पौने 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के उल्लंंघन की बात कही। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सेना का बयान आया था है कि एलओसी पर अब कोई फायरिंग नहीं हो रही है। ड्रोन आए थे, लेकिन अब वापस चले गए हैं। विदेश सचिव ने कहा कि सेना को आदेश दिया है कि वो ठोस और सख्त कदम उठाएं। हम यही कहेंगे कि पाकिस्तान स्थिति का समझे। महानिदेशक सैन्य ऑपरेशन (DGMO) स्तर की हुई बातचीत को पाकिस्तान गंभीरता से नहीं लिया गया है। पाकिस्तान हालात की गंभीरता को समझे। उसने समझौते का उल्लंंघन किया है। सेना पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सीजफायर तोड़ने के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। पाक अतिक्रमण रोकने के लिए सेना को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सेना अपना काम करेगी।
बॉर्डर इलाकों से मिली जानकारी के अनुसार रात 8 बजे से जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा और उधमपुर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू हो गई। राजौरी में तोपों और मोर्टार से शेलिंग की खबरें हैं, जबकि उधमपुर में ड्रोन हमला हुआ। कच्छ में भी पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देने की खबरे हैं। कश्मीर के अलावा पंजाब, राजस्थान और कच्छ के बॉर्डर इलाकों में ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। इन राज्यों के कई शहरों में ब्लैक आउट कर दिया गया है।
रात करीब सवा 8 बजे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “यह कैसा सीजफायर है? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें गूंज रही हैं।” उमर ने एक्स पर लगातार दो पोस्ट किए, जिसमें ड्रोन हमलों का जिक्र किया। श्रीनगर, वैष्णोदेवी और कारगिल में ब्लैक आउट कर दिया गया है। यहां हमले नाकाम किए गए हैं।