नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर रक्षा मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है। महानिदेशक सैन्य ऑपरेशन (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, महानिदेशक नेवी ऑपरेशन (डीजीएनओ) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और महानिदेशक एयर ऑपरेशन (डीजीएओ) एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दे रहे हैं। तीनों डीजी ने पूरे ऑपरेशन की डिटेल दी। इस दौरान अफसरों ने दावा किया कि वर्तमान की स्थिति युद्ध की ही है। 3 दिन में जो चला वह युद्ध से कम नहीं था। हमने 100 आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान सेना की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान के आग्रह पर ही सीजफायर हुआ था। करीब एक घंटे 10 मिनट तक प्रेस काॅॅॅॅॅॅॅन्फ्रेंस चली, जिसमें 6-7 मई की दरमियानी रात से लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर से लेकर 10 मई तक सीजफायर के उल्लंघन तक का पूरा अपडेट सेना की तरफ से दिया गया। सेना की तरफ से कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ था।
इस दौरान ऑपरेशन के एक-एक लोकेशन के बारे में विस्तार से ब्रीफ किया। इस दौरान इन अफसरों ने पाकिस्तान को चेता दिया है कि अगर पाकिस्तान सीजफायर तोड़े़गा तो करारा जवाब मिलेगा। सीजफायर उल्लंंघन पर सेना को जवाबी कार्रवाई की खुली छूट मिली है। इस ऑपरेशन में एलओसी पर पाक सेना के 35 से 40 अफसर और सैनिक मारे गए हैं। हमारे 5 जवान शहीद हुए हैं। पाकिस्तान के डीजीएमओ ने कल बात की थी। कल एक बार फिर बात होगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना की तरफ से उस संदेह को भी दूर कर दिया गया, जिसमें यह चर्चा थी कि राफेल को पाकिस्तान में मार गिराया गया है। एयरमार्शल भारती ने राफेल से जुड़े सवाल पर कहा कि हमारे सारे पायलट वापस घर आ गए हैं। हमने पाकिस्तान के जेट मार गिराए हैं।
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल घई ने बताया कि आप सबको पता है कि पहलगाम अटैक में 26 लोगों को मारा गया था। इसके बाद ही ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया, जिसमें आतंक का षड्यंत्र रचने वालों और उनके ठिकानों को तबाह किया गया। हमने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंक के कैंप और अड्डों को निशाना बनाया। इनमें से कई को पहले ही खाली कर दिया गया था, क्योंकि उन्हें हमारे एक्शन का डर था।’
राजीव घई ने कहा, ‘हमने इन ठिकानों की सटीक पहचान की और इनके सबूत वापस लाने की प्रक्रिया को भी अंजाम दिया। सीमा पार 9 ठिकानों पर हमने 100 आतंकवादी मारे। हमने कंधार हाईजैक और पुलवामा अठैक में शामिल तीन बड़े आतंकी चेहरे मार गिराए हैं। हमने इस ऑपरेशन में सिर्फ आतंकवादियों को टारगेट किया। हमने 9 ठिकानों को एजेंसियों के जरिए पहचाना। कुछ पीओके में थे और कुछ पाकिस्तान में थे। मुरीदके लश्कर का हेडक्वार्टर था। अजमल कसाब, डेविड हेडली ने यहीं ट्रेनिंग ली थी।’
डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन एयरमार्शल भारती ने कहा, ‘पहलगाम हमले के बाद हमारे पास कोई और रास्ता नहीं था। हमने ध्यान से टारगेट का चयन किया। 9 में से 6 टारगेट एयरकैंप को दिए गए। इनमें बहावलपुर और मुरीदके के टेररिस्ट कैंप भी शामिल थे। मुरीदके में आतंकी कैंप बर्बाद कर दिया। मुरीदके ट्रेनिंग कैंप में 4 बम गिराए गए। बहावलपुर में जैश का ट्रेनिंग कैंप तबाह किया। हमने आतंकी ठिकाने उड़ाने के सबूत दिखाए। 3 बड़े आतंकियों को हमने मार गिराया। आतंकी यूूूूसुफ अजहर को मार गिराया गया है। लाहौर में हमने राडार सिस्टम तबाह किया है। पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन के बाद भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे हमारे डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। आतंकी कैंप तबाह कर दिए गए हैं। इससे हमारा मकसद पूरा हो गया है। पाकिस्तान ने नागरिक विमानों ढाल बनाया।’
8 और 9 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर में श्रीनगर से लेकर गुजरात में कच्छ तक ड्रोन और एयरक्राफ्ट से हमला किया गया। ये अच्छा रहा कि भारत में उनके किए गए टारगेट पर कोई नुकसान नहीं हुआ। हमारी सेना और लोगों के किसी भी ठिकानों पर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। वे लड़ाई चाहते थे और हम तैयार थे। हम पर हमला होने के बाद ही हमने उनके मिलिट्री ठिकानों पर हमला किया। हमने उनके लाहौर और गुंजरावाला के सर्विलांस राडार ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद उनके ड्रोन अटैक सुबह तक जारी रहे, जिसका हमने जवाब दिया।
डीजीएनओ वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के 96 घंटे के भीतर ही नेवी तैयार थी। सागर पर हमारा दबदबा कायम है।