दिल्ली। भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार की रात हुए घटनाक्रम को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेसब्रीफ (briefing on Operation Sindoor) की है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पिछले 2-3 प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पाकिस्तानी गतिविधियां तनाव को बढ़ाने का काम कर रही है। वो हमें उकसाने का काम कर रही है। हमने जवाब में भारत ने रक्षात्मक रवैया अपनाया। इस सुबह दोबारा पाकिस्तान ने उकसाने वाला और तनाव बढ़ाने वाला एक्शन लिया। पाकिस्तान की ओर से किए गए भारत के सैन्य ठिकानों को तबाह करने दावे बेबुनियाद हैं।
पाकिस्तान ने लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल से हमला किया
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने पश्चिमी मोर्चे पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखी हैं। लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल किया। नियंत्रण रेखा पर भी भारी गोलाबारी की। श्रीनगर से नलिया तक 26 से ज्यादा स्थानों पर हवाई घुसपैठ का प्रयास हुआ। उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में हमें थोड़ा नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल छोड़कर पंजाब के एयरबेस को दागने की कोशिश की। चिकित्सा परिसर को भी निशाना बनया है।

भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह किया
पाकिस्तान की इन हरकतों के बाद तुरंत जवाबी हमले का एक्शन लिया। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयार खान पर पाक सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से हमला किया गया। सियालकोट का एयरबेस भी टारगेट किया गया। कम से कम कोलेटरल डैमेज की क्षति हमने निश्चित की। पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय एयर रूट का गलत इस्तेमाल किया। पाकिस्तानी अटैक में पठानकोट-भुज एयरबेस को नुकसान पहुंचा है। हालांकि ब्रह्मोस फैसिलिटी और S400 डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है।
ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा फर्जी
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने AFS सिरसा और AFS सूरतगढ़ के शनिवार सुबह के फोटो दिखाएं और कहा कि ये सुरक्षित हैं। पाकिस्तान ने आदमपुर, सूरतपुर, एस 400, नगरोटा के गोलाबारूद सेंटर, ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा किया। हम इसे खारिज करते हैं। कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ राजौरी और अखनूर में तोप, मोर्टार से भीषण गोलाबारी जारी है।

पाकिस्तान ने फर्जी दावे किए
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान के झूठे दावे साफ हो चुके हैं। पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियां हमले और तबाही का दावा कर रहे हैं। कह रहे हैं। मिलिट्री फैसिलिटी तबाह की है। यह सब झूठ है। यह दावे किए गए हैं कि पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम पर बड़े हमले किए गए, यह सब झूठ है। पाकिस्तान लगातार नागरिकों और नागरिक इमारतों को निशाना बना रहा है। भारत में कम्युनल विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में सिविलयन मारे जा रहे हैे, इमारतें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। जम्मू-कश्मीर में एक प्रशासनिक अधिकारी मारा जा रहा है।

पाकिस्तान ने किया 10 ठिकानों पर बड़े हमले का दावा
भारत से संघर्ष के बीच पाकिस्तान ने 10 मई को सुबह 3.15 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी प्रकार की उड़ानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। पाकिस्तानी सेना ने भारत के 10 ठिकानों पर बड़े हमले करने का दावा किया है। इसमें पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान का सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं। पहले भी पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत ने उसके शोरकोट में रफीकी एयरबेस, चकवाल में मुरीद एयरबेस और रावलपिंडी में चकलाला कैंट पर बड़ा हमला किया। चकलाला कैंट से महज 10 किमी दूर पाक सेना प्रमुख मुनीर का घर भी है।