नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ संघर्ष खत्म नहीं हो रहा है। तीन दिन पहले किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है। पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए। शुक्रवार को शाम होते ही पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर, जैसलमेर और गुजरात के कच्छ तक पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किया है। फिरोजपुर में हुए ड्राेेन अटैक में एक परिवार चपेट में आ गया है। फिरोजपुर के रिहायशी इलाके में ड्रोन गिरा। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इतना ही नहीं पंजाब के बॉर्डर इलाके में खेतों में ड्रोन गिर रहे हैं, जिसकी वजह से फसल काे भी नुकसान हो रहा है। जानकारी मिल रही है कि बॉर्डर के 4 राज्यों में करीब दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर ड्रोन से हमला किया गया है। इस बीच खबर आ रही है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान को लोन दे दिया है। पाकिस्तान पीएमओ ने इस बात की पुष्टि की है।

पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों के जरिए भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इस हमले में लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। भारतीय सेनाओं ने रूस से लिए गए S-400 डिफेंस सिस्टम और उन्नत तकनीकों के जरिए इन हमलों को नाकाम कर दिया। जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टर उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम, आरएसपुरा, अरनिया और पुंछ में फायरिंग शुरू कर दी।
अभी भी भारत के आसमान में घूम रहे पाकिस्तानी ड्रोन
अलग-अलग शहरों से जानकारी आ रही है कि अब भी पाकिस्तान से ड्रोन भेजे जा रहे हैं। जालंधर के आर्मी कैंप के पास ड्रोन देखे गए हैं। इसके अलावा इस इलाके में दोबारा धमाकों की आवाज सुनी गई है। वहीं फरीदकोट में ब्लैकआउट खत्म कर दिया गया है। वहां हालात सामान्य हो गए हैं। शुक्रवार को पंजाब में अंधेरा होते हो पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला शुरू कर दिया था। पंजाब के पठानकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, फाजिल्का, अमृतसर, तरन तारण, होशियारपुर में हमला किया गया है।
आईएमएफ ने पाकिस्तान को दिए 85 सौ करोड़
इस बीच एक बड़ी खबर पाकिस्तान के लोन को लेकर आ रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान के दो लोन स्वीकृत कर दिए हैं। इसमें से 85 सौ करोड़ तत्काल दिए जाएंगे। बाकी का दूसरा लोन जो करीब 11 हज़ार करोड़ का है, किश्तों में दिए जाएंगे।आईएमएफ ने वोटिंग के बाद यह फैसला किया है। भारत ने पाकिस्तान को देने वाले फंडिंग को लेकर आईएमएफ की वोटिंग से खुद को अलग रख लिया था। पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज देने का ऐलान किया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री दफ्तर (पीएमओ) से इस संबंध में घोषणा की गई है। पीएमओ ने बताया कि आईएमएफ ने शुक्रवार को पाकिस्तान को मौजूदा विस्तारित निधि सुविधा के तहत करीब 1 अरब डॉलर यानी कि करीब 85 सौ करोड़ राशि तत्काल देने की मंजूरी दे दी है। ये रकम तत्काल मिलेगी। इस रकम के अलावा IMF ने एक और लोन स्वीकृत किया है, जिसके तहत 1.3 अरब डॉलर करीब 11 हजार करोड़ रुपए का लोन अगले 28 महीने तक किश्तों में दिया जाएगा।
रक्षा मंत्री कल सीडीएस और सेनाध्यक्षों की लेंगे बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार सुबह एक बैठक लेंगे। इस बैठक में सीडीएस के अलावा तीनों सेनाओं के चीफ मौजूद रहेंगे। भारत के बॉर्डर के दूसरे तरफ से होने वाले हमलों के लिए सेना जिम्मेदार होती है। यही वजह है कि कल की बैठक में कुछ कड़े फैसले पाकिस्तान के खिलाफ लिए जाएं। संभव है कि भारत अब पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर भी हमला कर सकता है। इस बैठक में अब तक सेना की तरफ से किए गए डिफेंसिव एक्शन की जानकारी लेगा। बता दें कि भारत ने अब तक पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल अटैक को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तानी ड्रोन को अब तक हिंदुस्तान में ज्यादा क्षति नहीं पहुंचा सके हैंं।
बलूचिस्तान में सेना पर हमला
भारत पर लगातार हमले के बीच पाकिस्तान अपने ही घर पर लगातार घिर रहा है। पाकिस्तान में बलूचिस्तान राज्य में सेना पर हमला हुआ है। बलूचिस्तान की बीएलए के लड़ाको ने हमला किया है। क्वेटा में पाक सेना की चौकी पर हमला किया गया है। कुर्बत, तेज में सेना पर हमला हुआ है। बेेेेेेनिस्तान पर भी सेना पर हमला किया है। सुबह ही बलूचिस्तान के लेखक और कार्यकर्ता मीर यार बलूच ने बलूचिस्तान की आजादी की घोषणा की थी। उसने भारत से दिल्ली में दूतावास खोलने की मांग की थी। पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तान की तरफ से किया गया हमला यह पहला हमला नहीं है। इससे पहले भी बीएलए के लड़ाकों ने हमला किया था। बलूचिस्तान अपनी आजादी की मांग कर रहा है।
भारत-पाक तनाव में कमी लाएं : अमेरिका
भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अमेरिका का बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका की तरफ से दोनाें देशों से अपील की गई है कि दोनों देश तनाव में कमी लाएं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही कहा था कि दोनों देशों के बीच तनाव लंबे समय से चल रहा है। दोनों ही मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन ये उनका निजी मामला है। हम सिर्फ चाहते हैं कि दोनों देश तनाव कम कर एक दूसरे चर्चा के जरिए रास्ता निकालें। पाकिस्तान ने आईएमएफ से लोन की मांग की थी। उसकी मांग काे लेकर आईएमएफ की बैठक हुई, जिसका भारत ने विरोध किया था।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लैविट ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रम्प ने साफ कहा है कि वे चाहते हैं कि ये तनाव जितनी जल्दी हो सके, खत्म हो जाए। राष्ट्रपति समझते हैं कि दोनों देश दशकों से एक-दूसरे से टकराव में हैं, यह सब ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने से बहुत पहले से चला आ रहा है।’
पीएम आवास में बड़ा फैसला, जल्द एक्शन ले सकता है भारत
पीएम आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल के साथ हो रही बैठक खत्म हो गई है। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री भी बैठक में मौजूद थे। एनएसए पीएम से मिलकर निकले हैं। खबर है कि अब भारत पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकता है। इससे पहले प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री और तीनों सेनाध्यक्षों की बैठक हुई। बैैैठक में बॉर्डर पर हो रही गतिविधियों की जानकारी दी गई। वहीं, तनाव के बीच अमेरिका ने भारत से बात की है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भारत ने अमेरिका को पाकिस्तान के रुख के बारे में बताया है और शहरों में किए जा रहे हमलों के बारे में जानकारी दी।
श्रीनगर एयरपोर्ट के पास धमाका
इन हमलों के बीच जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एयरपोर्ट के पास धमाके की आवाज सुनी गई है। इससे पहले इस इलाके में ड्रोन से हमले किए गए हैंं। लेकिन फोर्स की तरफ से सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन गिरने की वजह से धमाके की आवाज आई होगी। हालांकि अभी तक इस पर कोई दावा नहीं किया गया है।
कच्छ में भी हमला
जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के बाद पाकिस्तान की तरफ से गुजरात के बॉर्डर इलाकों में भी हमले शुरू कर दिए गए हैंं। गुजरात के कच्छ में हमले किए गए हैं। लगातार ड्रोन अटैक किया जा रहा है। भारतीय फोर्स ने उन हमलों का जवाब देना शुरू कर दिया है। कच्छ में ब्लैकआउट कर दिया गया है। पाकिस्तान के निशाने पर आने वाला कच्छ पहला शहर है। गुजरात के बॉर्डर इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है। कच्छ में फोर्स ने 10 ड्रोन मार गिराए हैं।
सभी ड्रोन आसमान में मार गिराए गए
पाकिस्तान की तरफ से हमले के लिए भेजे गए सभी ड्रोन आसमान में मार गिराए गए हैं। जम्मू, राजौरी और सांबा में ड्रोन को गिरा दिया गया है। पूरे जम्मू-कश्मीर में ब्लैक आउट कर दिया गया है। पाकिस्तान से आए ड्रोन लगातार गिराए जा रहे हैं। एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के जरिए सभी ड्रोन और मिसाइल गिरा दिए जा रहे हैं। जैसलमेर में भी बड़ी संख्या में ड्रोन हमला किया गया था, जिसे फोर्स ने नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान बॉर्डर के सभी शहरों में हमले किए जा रहे हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी कर दिया जा रहा है।
मिसाइल अटैक नाकाम, एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव
पाकिस्तान से लगातार ड्रोन और मिसाइल से हमलों के बीच भारत ने अपना एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिए हैं। इसमें रूस से ली गई S 400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने अपना काम शुरू कर दिया है। पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हमलों को लगातार इन्हीं सिस्टम ने नाकाम कर दिया है।
पाकिस्तान की तरफ से भारत-पाक के बॉर्डर पर पठानकोट में मिसाइल अटैक किया गया। करीब साढ़े 8 बजे 5 मिनट के भीतर 24 मिसाइल के अटैक हुए हैं। धमाकों की आवाज से लगातार लोग अपने घरों में ही छिपे हैं। एक स्थानीय ने द लेंस को बताया कि लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है। मिसाइल अटैक को हमारी फोर्स ने काम कर दिया गया है। भारतीय सेना लगातार हमलों को डिफेंस कर रही है। मिसाइल के साथ-साथ ड्रोन से भी लगातार हमला हो रहा है।
नागरिक विमानों काे ढाल बनाकर हमला
पाकिस्तान ने इस बीच नागरिक विमानों को ढाल बनाकर हमला शुरू कर दिया है। जम्मू, नौशेरा, सांबा में ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं। जालंधर में पूरी तरह ब्लैक आउट कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में लगातार हमले किए जा रहे हैं। भारत पर ड्रोन हमले के दौरान पाकिस्तान के एयरस्पेस में 11 पैसेंजर फ्लाइट्स उड़ रहीं हैं, ताकि भारत जवाबी हमला न करे। दुबई से आ रहा एक विमान लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड होने वाला है। पाकिस्तान ने नागरिक उड़ानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया, जिसमें कराची से लाहौर और दमम से लाहौर की उड़ानें शामिल थीं। भारत ने नागरिक विमानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के मेंढर, राजौरी, अखनूर, उधमपुर, तंगधार, उरी और पुंछ में भारी कैलिबर आर्टिलरी गन और सशस्त्र ड्रोन का इस्तेमाल कर नियंत्रण रेखा के पार गोलाबारी की।
पंजाब में दागी मिसाइल, एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर दिखा ड्रोन
पाकिस्तान ने शुक्रवार को एक बार फिर शाम होते ही जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टर उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम, आरएसपुरा, अरनिया और पुंछ में फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, पंजाब के फिरोजपुर में मिसाइल अटैक हुआ। इसे नाकाम कर दिया गया। अमृृृतसर में ड्रोन से हमला किया गया है। चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। चंडीगढ़ में सेना की वेस्टर्न कमांड है और NIA का भी दफ्तर है। अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन मौजूद है। गुरदासपुर में भी धमाकाें की आवाज सुनाई दे रही है। जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर ड्रोन देखा गया। जोरदार धमाके की आवाज भी आई।
जम्मू, राजस्थान में धमाके की आवाज, LOC पर गोलीबारी जारी
जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में एक बार फिर धमाके की आवाज शुरू हो गई है। जम्मू और राजस्थान के पोखरण इलाके में लगातार आवाज आ रही है। 32 मिनट में 2 बार ड्रोन हमले किए गए। आसमान में बड़ी संख्या में ड्रोन देखे गए। हालांकि सभी ड्रोन को मार गिराया गया। राजौरी में भारत ने ड्रोन मार गिराया है। जम्मू के पुंछ में पकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की जा रही है। भारत की तरफ से लगातार जवाब दिया जा रहा है। तीन दिन से LOC पर गोलीबारी जारी है। विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने 36 स्थानों पर 300 से 400 ड्रोन हमले का घुसपैठ की कोशिश की, जिसे मुस्तैद भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। इन हमलों में पाकिस्तान ने तुर्की निर्मित अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन का इस्तेमाल किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया गया। ड्रोन मलबे की जांच की गई तो यह तुर्की में निर्मित पाया गया।
6-7 मई की दरमियानी रात भारत ने पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई की थी। इस ऑपरेशन से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार रात भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेनाओं ने इन प्रयासों को पूरी तरह विफल कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से करीब 400 ड्रोन से हमले किए गए। भारत ने सभी ड्रोन मार गिराए हैं। गुरुवार रात 8 से 10 बजे के बीच जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमानों को मार गिराया, जिनमें दो अमेरिका निर्मित F-16 और दो चीन निर्मित JF-17 शामिल हैं। जैसलमेर और अखनूर में गिराए गए विमानों के दो पायलटों को भारतीय सैन्य बलों ने हिरासत में ले लिया है। गुरुवार के बाद शुक्रवार रात होते ही पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर हमले शुरू कर दिए गए हैं।