नई दिल्ली। (INDIA PAKISTAN WAR) ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान की नापाक हरकतें एक-एक कर सामने आ रही हैं। पाकिस्तानी सेना ने 36 स्थानों पर 300 से 400 ड्रोन हमले से घुसपैठ की कोशिश की, जिसे मुस्तैद भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। इन हमलों में पाकिस्तान ने तुर्की निर्मित अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन का इस्तेमाल किया है। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इसका खुलासा किया।
सेना की दोनों महिला अफसरों ने खुलासा किया कि पाकिस्तानी सेना ने 7 और 8 मई की रात पश्चिमी सीमा पर भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन इस्तेमाल करने का मकसद भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की ताकत का आकलन और खुफिया जानकारी जुटाना था। ड्रोन मलबे की जांच की गई तो यह तुर्की में निर्मित पाया गया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने नागरिक उड़ानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया, जिसमें कराची से लाहौर और दमम से लाहौर की उड़ानें शामिल थीं। भारत ने नागरिक विमानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के मेंढर, राजौरी, अखनूर, उधमपुर, तंगधार, उड़ी और पुंछ में भारी कैलिबर आर्टिलरी गन और सशस्त्र ड्रोन का इस्तेमाल कर नियंत्रण रेखा के पार गोलाबारी की।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान की चार वायु रक्षा साइटों पर सशस्त्र ड्रोन हमले किए, जिसमें एक रडार साइट नष्ट हुई। पाकिस्तानी सेना की भारी गोलीबारी और ड्रोन हमलों में भारतीय सेना को कुछ नुकसान हुआ, लेकिन भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भी भारी क्षति पहुंची।
विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने पाकिस्तानी सेना की इन हरकतों को “कायरतापूर्ण” करार दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने जिम्मेदार और संयमित तरीके से इन हमलों का जवाब दिया। बीती रात पाकिस्तान ने भारतीय शहरों, नागरिक ढांचों और सैन्य ठिकानों पर हमले किए। भारतीय सैन्य बलों ने इसका जवाब जिम्मेदारी और संयम के साथ, उचित ढंग से दिया। मिस्री ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार इन हमलों से आधिकारिक रूप से इनकार कर रही है, जो पूरी तरह हास्यास्पद है और उनके छल को उजागर करता है। उन्होंने पाकिस्तान के इस व्यवहार को धोखे की एक और मिसाल करार दिया।
यह भी देखें : ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई क्रॉस फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद