नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटों से लगातार भारत पर हमला जारी रखा है। बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 15 शहरों को निशाना बनाने में नाकाम होने के बाद गुरुवार रात से फिर से भारत के बॉर्डर इलाकों में हमले शुरू कर दिए। पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल और ड्रोन से हमले किए गए। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में बॉर्डर इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से हमले किए जा रहे हैंं। इस बीच पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना पर हमला हुआ है। क्वेटा में भी धमाके हुए हैं, जिसमें मौतें भी हुईं हैं।
यहां भारत में राजस्थान के लाठी इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक JF-17 लड़ाकू विमान को मार गिराया है। इस विमान में सवार पायलट को सुरक्षा बलों ने मौके से हिरासत में ले लिया है।
पकड़े गए पायलट को एक गुप्त स्थान पर ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल भारतीय अधिकारियों ने उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह पाकिस्तानी वायुसेना का एक वरिष्ठ अधिकारी हो सकता है।
यह घटना भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनावपूर्ण हालात को और बढ़ा सकती है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही हैं। अभी तक इस पूरे घटनाक्रम पर भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
एक्शन में भारतीय नौसेना, कराची बंदरगाह समेत 10 ठिकानों पर हमले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पाकिस्तानी ठिकानों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ते हुए कराची सहित कई हिस्सों को निशाना बनाया है। युद्धपोत INS विक्रांत की अगुवाई में किए गए हमलों में कराची बंदरगाह पर 10 से अधिक विस्फोट हुए, जिससे वहां भारी तबाही मच गई है। नौसेना की इस कार्रवाई से बंदरगाह क्षेत्र और आसपास के इलाकों में भीषण आग लग गई है। माना जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, एफ-16 और AWACS को मार गिराया
पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में कई इलाकों को निशाना बनाते हुए एक बार फिर हमला किया। हालांकि भारत की सतर्क एयर डिफेंस प्रणाली S-400 और ‘आकाश’ ने सभी मिसाइलों और ड्रोन हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।
इसके जवाब में भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के लाहौर और सियालकोट में ड्रोन हमले किए और दो पाकिस्तानी लड़ाकू विमान JF-17 और F-16 को मार गिराया। इसके साथ ही पाकिस्तान का उन्नत एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) भी तबाह कर दिया गया, जो उसके युद्ध नियंत्रण नेटवर्क का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है।
जम्मू के सतवारी, आरएस पुरा, अर्निया और सांबा सेक्टर में पाकिस्तान ने आठ मिसाइलें दागीं, लेकिन सभी को समय रहते भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने निष्क्रिय कर दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान की सेना अब आतंकी संगठनों जैसी रणनीति अपना रही है।
राजस्थान के जैसलमेर में भी पाकिस्तान की 30 मिसाइलें मार गिराई गईं। जम्मू में ब्लैकआउट की स्थिति के बाद अब बिजली बहाल कर दी गई है। पाकिस्तान ने वहां एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को निशाना बनाने की असफल कोशिश की थी।
भारतीय नौसेना भी इस स्थिति में सक्रिय भूमिका निभा रही है। पश्चिमी कमान को अलर्ट पर रखा गया है और समुद्री मोर्चे पर भी जवाबी रणनीति पर काम चल रहा है।
भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात की। उन्होंने तनाव को कम करने और द्विपक्षीय बातचीत को प्रोत्साहित करने पर ज़ोर दिया, साथ ही भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ साझेदारी दोहराई।
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पठानकोट और राजौरी में आतंकवादियों की ओर से आत्मघाती हमलों की जो खबरें सामने आ रही हैं, वे पूरी तरह से झूठी हैं। सेना के एक अधिकारी के मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है।
धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच आईपीएल मुकाबला रद्द
India- Pakistan war : गुरुवार को धर्मशाला में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले को अचानक रद्द करना पड़ा। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मैच पंजाब की पारी के दौरान रोका गया था। रात 9:29 बजे फ्लडलाइट्स अचानक बंद हो गईं, जिससे मैदान पर अंधेरा छा गया और खेल को रोकना पड़ा।
कुछ देर बाद दर्शकों और खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भेज दिया गया और सुरक्षा कारणों से पूरे स्टेडियम को खाली करवा दिया गया। इसके बाद मैच अधिकारियों ने बिना किसी देरी के मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही सैन्य कार्रवाई की पृष्ठभूमि में लिया गया। हालांकि, बीसीसीआई या मैच आयोजकों की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है। अचानक हुई इस घटना से दर्शक स्तब्ध रह गए और सोशल मीडिया पर मैच रद्द होने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
India- Pakistan war : खाली कराया गया इंडिया गेट
पैसेंजर्स को एयरपोर्ट 3 घंटे पहले पहुंचने की सलाह, 75 मिनट पहले बंद होगा चेक-इन
India- Pakistan war : यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब हवाई सफर से जुड़ी कुछ अहम गाइडलाइंस जारी की गई हैं। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने देशभर के सभी एयरपोर्ट्स के लिए सुरक्षा से जुड़े नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
इन निर्देशों के मुताबिक, यात्रियों को अपनी फ्लाइट के डिपार्चर टाइम से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, अब डिपार्चर के 75 मिनट पहले चेक-इन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। यह कदम सुरक्षा प्रक्रियाओं को सुचारु रूप से संचालित करने और भीड़भाड़ से बचने के लिए उठाया गया है।
एयर इंडिया ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके और सुरक्षा जांच में कोई रुकावट न आए।
India- Pakistan war : लाहौर-सियालकोट में जवाबी कार्रवाई
भारतीय सैन्य बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के सबसे आधुनिक माने जाने वाले एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया। विशेषज्ञों के अनुसार, पाकिस्तान को इस विमान पर काफी भरोसा था, लेकिन भारतीय वायुसेना ने अपने शौर्य और तकनीकी क्षमता के बल पर उसे आसमान में ही खत्म कर दिया।
इसके अलावा, भारत ने हाल ही में चीन से प्राप्त पाकिस्तानी जेएफ-17 विमान को भी निशाना बनाकर नष्ट कर दिया है। यह कार्रवाई भारत की वायु सुरक्षा क्षमता और रणनीतिक दक्षता को दर्शाती है।
पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई उकसावेपूर्ण हवाई कार्रवाई के जवाब में भारत ने लाहौर और सियालकोट में ठोस जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेनाओं ने जनरल आसिम मुनीर की अगुवाई वाली पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को निशाना बनाया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटनाक्रम की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है, जो स्वयं स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थल, जल, वायुसेना प्रमुखों के साथ बैठक की है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी हालात की निगरानी कर रहे हैं।
पाकिस्तान ने बुधवार रात को भी अवंतीपुरा, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और भुज सहित कई शहरों को टारगेट करने की कोशिश की थी, लेकिन वह भी नाकाम रही। घटनास्थलों से बरामद मलबे ने स्पष्ट किया कि ये हमले पाकिस्तान की ओर से ही किए गए थे।
हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने X पर लिखा- पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के मिलिट्री स्टेशंस को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन्स दागे। इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ। पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमलों को भारत के डिफेंस ने नाकाम कर दिया। पठानकोट या राजौरी में आत्मघाती हमलों की खबर भी थी, जो झूठी निकली। रिपोर्ट के अनुसार सेना के एक अधिकारियों ने कहा है कि पठानकोट या राजौरी में आतंकवादियों की तरफ से आत्मघाती हमलों की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं।
इससे पहले बीती रात पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। इन कोशिशों को भारतीय सेना के S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (Air Defence Radar System) ने नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के लाहौर स्थित एयर डिफेंस रडार सिस्टम को तबाह कर दिया है। भारत की तरफ से सुबह हार्पी ड्रोन से हमला किया गया, जिसमें लाहौर का रडार सिस्टम उड़ा दिया गया है। ये हार्पी ड्रोन भारत ने इजराइल से लिए हैं।


आर्मी ने इस संबंध में जानकारी दी है। आर्मी के एडीजी के अनुसार बीती रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। इसमें श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना, अवंतिपोरा, आदमपुर, बठिंडा, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी थीं। पाकिस्तान से मिसाइलों से हमला होते S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एक्टिव कर दिया गया। इससे हमले की कोशिशों को नाकाम कर दिया गया। इसके बाद ही भारतीय सेना की तरह से मिसाइल से उनके एयर डिफेंस सिस्टम को उड़ा दिया।
रक्षा मंत्रालय ने 2:30 बजे इस कार्रवाई की जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आज सुबह भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान की कई लोकेशंस पर एयर डिफेंस रडार सिस्टम को निशाना बनाया है।
भारत की तरफ से पहली बार S-400 सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसे भारत ने रूस से खरीदा था। इसे ही सीमाओं पर भारत ने तैनात किया हुआ है। जैसे ही पाकिस्तान की तरफ से मिसाइलों से हमला किया गया, तो रडार सिस्टम एक्टिव हो गया और पाकिस्तान की तरफ से आने वाले मिसाइलों को रडार सिस्टम ने डिएक्टिव कर दिया। इसके बाद भारत की फोर्स ने सुबह से हमला किया और लाहौर के एयर डिफेंस रडार सिस्टम को तबाह कर दिया।
15 शहरों को बचाने वाला S-400 एयर डिफेंस सिस्टम कैैैसा है?

S-400 एक एयर डिफेंस सिस्टम है। भारत के सुपर पावरफुल हवाई कवच यानी S-400 SAM चर्चा में है। पाकिस्तान की तरफ से भारत के 15 शहरों में किए गए मिसाइल हमले को न्यूूूूूूूट्रलाइज करने वाला ये कोई साधारण सिस्टम नहीं, बल्कि दुश्मन के रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर देने वाला हथियार है। भारत ने 35,000 करोड़ में 5, S-400 स्क्वाड्रन एयर डिफेंस सिस्टम की डील रूस से पक्की की थी। पुराने S-200, S-300 को पीछे छोड़ना और वेस्ट के पैट्रियट सिस्टम को टक्कर देने के लिए बनाया गया है। हर स्क्वाड्रन में 16 गाड़ियां, लॉन्चर, रडार, कंट्रोल सेंटर, सब कुछ होता है। ये 600 किमी दूर से दुश्मन को स्कैन कर लेता है। और 400 किमी तक मिसाइल दाग सकता है। फाइटर जेट, बैलिस्टिक मिसाइल, ड्रोन – सबको निशाना बनाकर खत्म करने की टाक रखता है। यानी भारत की स्ट्रैटेजिक जगहों की रक्षा का असली सुपरहीरो है। दूसरी तरफ अगर पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम की बात करें तो पाकिस्तान के पास चीनी HQ-9 है। ये S-300 की कॉपी है और S-400 से एक लेवल नीचे है। HQ-9 की रडार रेंज बस 200 किमी है। वो भी सिर्फ मिसाइलों को रोकने में माहिर है।