नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। इन कोशिशों को भारतीय सेना के S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (Air Defence Radar System) ने नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के लाहौर स्थित एयर डिफेंस रडार सिस्टम को तबाह कर दिया है। भारत की तरफ से सुबह हार्पी ड्रोन से हमला किया गया, जिसमें लाहौर का रडार सिस्टम उड़ा दिया गया है। ये हार्पी ड्रोन भारत ने इजराइल से लिए हैं।

आर्मी ने इस संबंध में जानकारी दी है। आर्मी के एडीजी के अनुसार बीती रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। इसमें श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना, अवंतिपोरा, आदमपुर, बठिंडा, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी थीं। पाकिस्तान से मिसाइलों से हमला होते S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एक्टिव कर दिया गया। इससे हमले की कोशिशों को नाकाम कर दिया गया। इसके बाद ही भारतीय सेना की तरह से मिसाइल से उनके एयर डिफेंस सिस्टम को उड़ा दिया।
रक्षा मंत्रालय ने 2:30 बजे इस कार्रवाई की जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आज सुबह भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान की कई लोकेशंस पर एयर डिफेंस रडार सिस्टम को निशाना बनाया है।
भारत की तरफ से पहली बार S-400 सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसे भारत ने रूस से खरीदा था। इसे ही सीमाओं पर भारत ने तैनात किया हुआ है। जैसे ही पाकिस्तान की तरफ से मिसाइलों से हमला किया गया, तो रडार सिस्टम एक्टिव हो गया और पाकिस्तान की तरफ से आने वाले मिसाइलों को रडार सिस्टम ने डिएक्टिव कर दिया। इसके बाद भारत की फोर्स ने सुबह से हमला किया और लाहौर के एयर डिफेंस रडार सिस्टम को तबाह कर दिया।
15 शहरों को बचाने वाला S-400 एयर डिफेंस सिस्टम कैैैसा है?

S-400 एक एयर डिफेंस सिस्टम है। भारत के सुपर पावरफुल हवाई कवच यानी S-400 SAM चर्चा में है। पाकिस्तान की तरफ से भारत के 15 शहरों में किए गए मिसाइल हमले को न्यूूूूूूूट्रलाइज करने वाला ये कोई साधारण सिस्टम नहीं, बल्कि दुश्मन के रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर देने वाला हथियार है। भारत ने 35,000 करोड़ में 5, S-400 स्क्वाड्रन एयर डिफेंस सिस्टम की डील रूस से पक्की की थी। पुराने S-200, S-300 को पीछे छोड़ना और वेस्ट के पैट्रियट सिस्टम को टक्कर देने के लिए बनाया गया है। हर स्क्वाड्रन में 16 गाड़ियां, लॉन्चर, रडार, कंट्रोल सेंटर, सब कुछ होता है। ये 600 किमी दूर से दुश्मन को स्कैन कर लेता है। और 400 किमी तक मिसाइल दाग सकता है। फाइटर जेट, बैलिस्टिक मिसाइल, ड्रोन – सबको निशाना बनाकर खत्म करने की टाक रखता है। यानी भारत की स्ट्रैटेजिक जगहों की रक्षा का असली सुपरहीरो है। दूसरी तरफ अगर पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम की बात करें तो पाकिस्तान के पास चीनी HQ-9 है। ये S-300 की कॉपी है और S-400 से एक लेवल नीचे है। HQ-9 की रडार रेंज बस 200 किमी है। वो भी सिर्फ मिसाइलों को रोकने में माहिर है।