रायपुुुर। 8वें वेतन आयोग की मांग को लेकर मंगलवार को डाक कर्मियों ने रायपुर में पीएमजी ऑफिस के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, पोस्टमैन एमटीएस यूनियन छत्तीसगढ़ सर्कल, और पोस्टमैन एमटीएस यूनियन ने मिलकर यह प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के जरिए उन्होंने 8 वें वेतन आयोग के लिए समिति का तुरंत गठन करने की मांग की। साथ ही स्टाफ पक्ष एनसी-जेसीएम के दिए गए सुझावों और विचारों को शामिल करते हुए संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप देने पर भी जोर दिया।
प्रदर्शन कारियों ने नई पेंशन योजना और यूूूूनियन पेंशन योजना को समाप्त कर सभी कर्मचारियों के लिए बीपीएस बहाल करने की मांग रखी।
इसे भी पढ़ें : NHM कर्मचारियों ने की एक दिवसीय हड़ताल, सरकार से लगाई नियमितीकरण की गुहार
इसके अलावा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए कोविड महामारी के दौरान रोकी गई डीए और डीएआर की तीन किस्तें जारी करने, पेंशन के परिवर्तित हिस्से को 15 वर्षों के बजाय 12 वर्षों के बाद बहाल करने के साथा ही अनुकंपा नियुक्ति पर लगाई गई 5 फीसदी की अधिकतम सीमा को हटाने को अपने अहम मांगों में शामिल किया है।
इन मांगों के साथ ही मृतक कर्मचारी के आश्रितों/बच्चों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, सभी सरकारी विभागों/मंत्रालयों में सभी संवर्ग के आउटसोर्सिंग रोककर रिक्त पदों को भरने और निगमीकरण बंद करने की भी मांग की है।
सभी ने इन मांगो के पूर्ण न होने पर 20 मई को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रायपुर के पोस्टमैन साथियों ने ने भाग लिया ।