द लेंस डेस्क। भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। सुरक्षा की दृष्टि से आज डेरा बाबा नानक में स्थित करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। भारतीय अधिकारियों ने वहां दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया है।
उधर, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुज़फ्फराबाद में भारतीय सेना ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है। सेना के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में लश्कर-ए-तैयबा के दो बड़े आतंकी मारे गए हैं। इनमें जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर का भाई रऊफ़ असगर गंभीर रूप से घायल हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में रऊफ़ असगर के बेटे हुज़ैफ़ा की मौत हो गई है। साथ ही मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्यों के मारे जाने की खबर है।
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने एक बयान जारी कर दावा किया है कि पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित सुभान अल्लाह मस्जिद पर हुए हमले में संगठन प्रमुख मसूद अज़हर के कई करीबी रिश्तेदार और सहयोगी मारे गए हैं।
बयान के अनुसार, हमले में मसूद अज़हर की बड़ी बहन, उनके बहनोई, भांजा, भांजे की पत्नी, भांजी और परिवार के पांच बच्चे मारे गए हैं। इसके अलावा, संगठन ने दावा किया कि मसूद अज़हर के तीन करीबी सहयोगी और उनमें से एक की मां की भी इस हमले में मौत हुई है।
सुभान अल्लाह मस्जिद जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्यक्तियों का अड्डा मानी जाती रही है, और बहावलपुर खुद मसूद अज़हर का गृह नगर है। ऐसे में इस हमले को संगठन के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने की साजिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।
इस बीच पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तारड़ ने अल जजीरा से बातचीत में कहा कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना जमीनी स्तर पर भारतीय बलों से उलझी हुई है और गोलीबारी जारी है। पाकिस्तानी मंत्री ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है।
चीन ने क्या कहा
इस बीच, चीन ने भी भारत की सैन्य कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “चीन को आज सुबह भारत की सैन्य कार्रवाई खेदजनक लगती है। हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं।”
बयान में आगे कहा गया, “भारत और पाकिस्तान दोनों चीन के पड़ोसी हैं। हम सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करते हैं, लेकिन साथ ही दोनों पक्षों से संयम बरतने और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने की अपील करते हैं। कोई भी कदम जो हालात को और जटिल बना सकता है, उससे बचा जाना चाहिए।”