नई दिल्ली। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ओर से की गई कार्रवाई के बाद दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में चल रहे नौ आतंकी कैंपों को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि इस हमले 90 आतंकी मारे गए हैं। उधर, पाकिस्तान नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान की सरकार ने सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए ऑथराइज कर दिया है
भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात किए गए सैन्य अभियान से एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने बुधवार सुबह प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि यह ऑपरेशन विशेष रूप से उन आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर चलाया गया, जो पाकिस्तान में सक्रिय थे और लगातार भारतीय नागरिकों को निशाना बना रहे थे।
इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि इस कार्रवाई में नागरिकों की मौत हुई है और इसे संप्रभुता का उल्लंघन बताया गया है। हालांकि भारत ने स्पष्ट किया है कि उसकी कार्रवाई केवल आतंकियों और उनके अड्डों पर केंद्रित थी और यह पूरी तरह आत्मरक्षा के अधिकार के तहत की गई।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव वैश्विक चिंता का विषय है और सैन्य टकराव किसी के हित में नहीं होगा।

अमेरिका के इस्लामाबाद स्थित दूतावास ने भी अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है और उन्हें सीमावर्ती क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है। अमेरिकी मिशन ने कहा है कि वे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।
चीन ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दोनों पक्षों से तनाव न बढ़ाने और स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की अपील की है। हालांकि, चीन ने यह भी दोहराया कि वह हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ है।
यह भी देखें : पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू, तस्वीरों में देखें हाल