नई दिल्ली/श्रीनगर। भारत ने मंंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तहत पाकिस्तान और POK के आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया है। भारत ने मिसाइल स्ट्राइक की है। इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। पहलगाम हमले के बाद भारत का यह पहला फौजी एक्शन है। भारत की तीनों फोर्स ने 9 ठिकानों को निशाना बनाया है। आर्मी के के एडीजी पब्लिक इंफॉर्मेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में पोस्ट कर इस मिसाइल स्ट्राइक की जानकारी दी है। सेना की तरफ से दावा किया गया है कि इस स्ट्राइक में 90 आतंकी मारे गए हैं। इस पूरे मामले में पाकिस्तानी मीडिया ने आर्मी के हवाले से दावा किया है कि 30 लोगों की मौत हुई है। 10 बजे सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस है, जिसमें ऑपरेशन की पूरी डिटेल दी जाएगी।
भारतीय सेना, नेवी और एयरफोर्स ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फराबाद, मुरीदके, कोटली, सियालकोट, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू में एक-एक और बहावलपुर में दो ठिकानों में स्ट्राइक की गई है।

एयर स्ट्राइक के बाद एलओसी में रुक-रुक कर गोली बारी हो रही है। पाकिस्तानी सेना की तरफ से गोली बारी हो रही है। उरी के बांसगढ़ और कुपवाड़ा में गोलीबारी हो रही है। इस गोली बारी में तीन भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। भारतीय सेना ने कहा, ‘कश्मीर में एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर रात पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की। अंधाधुंध शेलिंग और गोलीबारी में 3 नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना इसका उचित तरीके से जवाब दे रही है।’ फिलहाल पूरे जम्मू कश्मीर की हवाई निगरानी की जा रही है। आज जम्मू कश्मीर के स्कूल बंद रहेंगे। पाकिस्तान के सरहददी जिलों में सेना अलर्ट मोड पर है।
आर्मी ने दावा किया है कि इस स्ट्राइक में जैश -ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्ददीन और लश्कर-ए-तैबा के ठिकानों का तबाह करने का दावा किया जा रहा है। मुरीदके में लश्कर के मरकज-ए-तैयबा को उड़ाया गया है। जैश का मरकम-ए-सुबहानल्लाह को उड़ाया गया है। इन सभी ठिकानों की जानकारी आर्मी को खुफिया एजेंसी रॉ से मिली थी। इस ऑपरेशन के लिए तीनों सेनाओं के साथ-साथ एनएसए बोर्ड और रॉ भी शामिल था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्ट्राइक में तीनों सेनाओं यानी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ने मिलकर हमला किया। स्ट्राइक में सटीक हमला करने वाले वेपन सिस्टम का इस्तेमाल किया। इसमें सुसाइड ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया। नेवी ने ड्रोन का इस्तेमाल किया। इंटेलिजेंस एजेंसियों ने आतंकी कैंप्स की सूचना दी थी। हमले भारत की धरती से ही किए गए थे। भारतीय सेना ने स्ट्राइक की लोकेशन का चुनाव जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के टॉप लीडरशिप को टारगेट करने के लिए किया था।
https://twitter.com/hashtag/PahalgamTerrorAttack?src=hashtag_click
पाकिस्तानी के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं। पाकिस्तानी सेना की तरफ से दावा किया गया कि 6 जगहों पर हमला हुआ, जिसका असर 24 जगहों पर हुआ है। मिसाइल और सुुुुुसाइड ड्रोन से भी हमला किया गया है। पाकिस्तान सेना ने यह भी दावा किया है कि शक्करगढ़ में भारतीय सेना ने दो हमले किए हैं।
इस ऑपरेशन में रॉफेल ने स्कैल्प मिसाइल से हमला किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम आवास से इस ऑपरेशन पर नजर रखे हुए थे। स्ट्राइक के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘भारत माता की जय’। दूसरी तरफ पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री ने कहा है कि दो न्यूक्लियर देश युद्ध के कगार पर हैं।
पाकिस्तान फाइटर प्लेन को मार गिराया
इस ऑपरेशन के बाद कश्मीर के पंपोर में भारत ने पाकिस्तान के जेएफ 17 फाइटर प्लेन को मार गिराया। यह फाइटर प्लेन इंडियन एयर स्पेस में घुसने की कोशिश कर रहा था। दूसरी तरफ श्रीनगर, अमृृृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट को नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है। वहींं, पाकिस्तान में लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट भी बंद कर दिया गया है।
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पहलगाम पर हमला शर्मनाक था। भारत ने आतंक पर हमला किया है। मुझे इसकी जानकारी है। दोनों देश लंबे समय से लड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : भारत-पाक में जंग का साया, UNSC की बैठक बेनतीजा, अब क्या होगा?
पहलगाम हमले में कई महिलाओं के सिंदूर मिट गए, जिसके बाद फोर्स ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। इस स्ट्राइक के बाद भारतीय वायुसेेेना की एयर एक्सरसाइज शुरू कर दी है। सुबह 10 बजे सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। सुबह 11 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक होगी। दूसरी तरफ इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सिक्योरिटी काउंंसिल की बैठक बुलाई है।

जिन 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है ये पाकिस्तान के वे ठिकाने हैं, जहां से आंतकी हमलों को भारत में अंजाम दिया जाता था। यहीं आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती रही है। इन्हीं ठिकानों से भारत के खिलाफ साजिश रची जाती रही है। हमले में कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है।
आर्मी की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। आर्मी की तरफ से कहा गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया गया, जिसमें पाकिस्तान और POK स्थित उन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत पर हमलों की साजिशें रची जा रही थीं। कुल 9 ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। हमारी किसी भी तरह की भड़काऊ कार्रवाई नहीं की है। अपनी प्रेस रिलीज में भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। यह कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के जवाब में उठाया गया है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई थी। हमारा यह लक्ष्य है कि जो भी पहलगाम पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। आर्मी की तरफ से रात 1.44 बजे यह जानकारी मीडिया को जारी की गई थी।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। हालांकि, इस हमले में हुए नुकसान की जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं है।
पाकिस्तानी मस्जिदों से ऐलान – घरों में ही रहें
इस हमले के दौरान पाकिस्तानी मस्जिदों से ऐलान किया गया है कि घरों में ही रहें। इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने तीन जगहों पर हमले का दावा किया है तो वहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 5 जगहों पर हमले की बात कही है। पाकिस्तान में लश्कर के मुख्यालय पर हमला किया गया। लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय और अजहर मसूद के ठिकानों पर भी हमला किया गया है। पाक आर्मी ने कहा कि वे नुकसान का आंकलन कर रही है।
इस स्ट्राइक में पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। इंडियन आर्मी ने इस संबंध में जानकारी दी है। इस बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन लाइन पर बात की है।
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। इसमें एक नेपाल का टूरिस्ट भी शामिल था। पहलगाम हमला मामले की जांच NIA कर रही है। NIA ने मामले में 27 अप्रैल को जम्मू में केस दर्ज किया था।
इस स्ट्राइक के बाद सबसे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत ने अपनी ही हवाई सीमा से पाकिस्तान पर मिसाइल हमले किए हैं, जो सीधे नागरिक इलाकों पर गिरे। इसके कुछ देर बाद पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि हमले के दौरान पाकिस्तानी सेना ने 2 भारतीय फाइटर जेट को गिरा दिया है। मस्जिदों को भी निशाना बनाया गया है। इस स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री, पाकिस्तानी मीडिया और पाकिस्तानी सेना का अलग-अलग बयान आया है।
इस हमले के बाद इंडिगो ने एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो की श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ा है। इंडिगो ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें। इस स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह की जवाबी कार्रवाई के संदेह के आधार पर एहतियात बरता जा रहा है।