रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 और 12 वीं के परीक्षा परिणाम (10th And 12th Results) जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रिजल्ट घोषित किया है। इस साल इस साल कक्षा 10वीं में 3,28,522 विद्यार्थी शामिल हुए थे। कक्षा 12वीं में 2,40,356 विद्यार्थी शामिल हुए थे। विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। 12वीं का रिजल्ट 81.87 प्रतिशत रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में 10वीं के 76 फीसदी बच्चे पास हुए। 10 वीं कक्षा में कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन कुमार 10वीं पहले स्थान प्राप्त किया है। वहीं 12 वीं कक्षा में कांकेर के अखिल सेन ने टॉप किया है।
सीएम साय ने रिजल्ट घोषित करते हुए कहा कि कक्षा 10वीं में इस साल 3लाख 23हजार 94 विद्यार्थी शामिल हुए इनमें से 2 लाख 45 हजार 213 स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल हुए हैं। यानी इस साल 10वीं का सफल परिणाम कुल 76.56% प्रतिशत रहा। 10वीं परीक्षा में 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया है। हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2025 में 81.87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 84.67 तथा बालकों का प्रतिशत 78.07 रहा। परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण सामने आया है। (10th And 12th Results) 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है। सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकगणों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश के हमारे होनहार विद्यार्थियों ने अपनी सफलता से अपने माता-पिता और शिक्षकों साथ ही समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवांवित किया है। जो विद्यार्थी इस बार सफल नहीं हो पाए हैं, वह निराश न हो, निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें, आप निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे।
ये हैं 10 वीं कक्षा के टॉपर्स (10th And 12th Results)
दसवीं कक्षा में दूसरे नंबर पर बलोदा बाजार के लिव्यांश देवांगन, तीसरे स्थान पर बालोद की रिया केवट और रायगढ़ की हेमलता पटेल, जशपुर के टिपेश प्रसाद यादव रहे। चौथे स्थान पर बेमेतरा के अविनाश कुमार साहू, कबीरधाम के जयेंद्र जायसवाल, सक्ति के प्रवीण प्रजापति, कांकेर के जीवन सम्मददार रहे। पांचवें स्थान पर सक्ती की कालिंदी पटेल, मेघा चंद्रा, कांकेर के जतिन कुमार नरेटी, जशपुर के युवराज पैंकरा रहे। छठवें स्थान पर बलोदा बाजार की कंचनबाला गेंद्रे, धमतरी के सौरभ, दुर्ग की वैष्णवी देवांगन, कबीरधाम की प्रिंसी चंद्राकर महासमुंद की आरती भोई, रायपुर के नमन कुमार ठाकुर रायपुर की बी साईं संजना, सक्ति की कोमल यादव और पायल, कांकेर के ढीमन बर्मन और डेविड गावडे रहे।

12 वीं कक्षा में अखिल ने मारी बाजी (10th And 12th Results)

12 वीं कक्षा में दूसरे स्थान पर एमसीबी जिले की श्रुति मंगतानी, तीसरे स्थान पर बेमेतरा जिले की वैशाली साहू, चौथे स्थान पर हिमेश कुमार यादव और लुभी साहू, पांचवें स्थान पर जशपुर जिले की निशा एक्का, छठवें स्थान पर पल्लवी वर्मा रायपुर, कृतिका यादव रायगढ़, सातवें स्थान पर धनेश्वरी यादव रायपुर और रुचिका साहू रायपुर, आठवें स्थान पर तरंग अग्रवाल रायगढ़ और सौम्या अग्रवाल, कीर्ती यादव सक्ति, कृष्ण कुमार पंजवानी रायपुर, रुचिका कल्याणी रायपुर, खुशी देवांगन रायपुर जांजगीर चांपा, दसवें स्थान पर ग्रीषी साहू बालोद, रितु साहू बेमेतरा और भूमिका देवांगन रायपुर रहीं।