पटना/रायपुर। पटना में शनिवार की रात एक व्यक्ति ने बैक टू बैक दो बम धमाकों (Patna Bomb Blast) को अंजाम दिया। धमाके में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बम फेंकने वाले गमछाधारी बदमाश की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शनिवार की रात 9 बजे यह धमाका हुआ। पुलिस के अनुसार आरोपी ने लोंगों में दहशत पैदा करने के लिए यह बम धमाका किया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । शुरूआती जांच में एक गमछाधारी व्यक्ति के द्वारा बम फेंकने की जानकारी सामने आई है।
मिली जानकारी के शनिवार की रात लगभग 9 बजे पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज में जोरदार बम विस्फोट हुआ। बम विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों के बीच डर का माहौल बन गया। यह धमाका इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के करीब हुआ। इस दौरान दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर रहे थे। तेज धमाके की आवाज से इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोगों को इधर से उधर भागते हुए देखा गया।
पटना की टाउन एएसपी दीक्षा कुमारी ने ‘द लेंस’ से हुई बातचीत में बताया कि शनिवार की रात करीब 9 बजे एक व्यक्ति इलाके में बम लेकर घूम रहा था। लोगों को डराने के उद्देश्य से उसने बम फेंक दिया। घटना के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना मे एक बच्ची बम की चपेट में आकर घायल हो गई। बच्ची का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए आरोपी की तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अबतक नहीं हो पाई है। आरोपी ने मुंह पर गमछा बांध कर रखा था। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने दहशत फैलाने के लिए बम विस्फोट किया था। हम इस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहें हैं। जल्दी ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।