रायपुर। ओडिशा में कई दिनों से हड़कंप मचाए हुए कालबैसाख तुुफान की वजह छत्तीसगढ़ में गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तुफान का असर ऐसा रहा कि छत्तीसगढ़ में तेज आंधी चली, जिसकी वजह से प्रदेश के कई शहरों में बिजली (Black Out) भी गुल हो गई। देर रात बिजली के लिए पूरा अमल जद्दोजहद करता रहा।
आंधी-बारिश के कारण प्रदेश में दिन का तापमान 5 से 10 डिग्री तक गिरा है। इस वजह से गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 50-60 किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिनकी वजह से रायपुर शहर की सड़कों और नेशनल हाईवे के टोल नाकों में लगे शेड तक उड़ गए। रायपुर में तो शाम को तेज धूल भरी आंंधी चली, जिसकी वजह से कई जगह पर पेेेड़ और होर्डिंग्स गिर गए। इसका सबसे ज्यादा असर बिजली पर पड़ा। कई इलाकों में शाम से बिजली गुल हुई। बिजली अमले की बड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 12 बजे तक बिजली की व्यवस्था बहाल हो पाई। बिजली दफ्तरों के सामने लंबी कतारें लगीं रहीं। दफ्तरों में हेल्प लाइन नंबरों पर लोग देर तक कॉल करते रहे, लेकिन वहां कोई कॉल नहीं उठाया। उठाया भी तो संतुष्ट जवाब नहीं दे सकेे। परेशान लोग बिजली दफ्तरों के बाहर पहुंचे। वहां से बिजली के अफसरों ने जब समझाया कि बिजली विभाग की पूरी टीम बिजली व्यवस्था को बहाल करने में लगी है, तब जाकर लोग शांत हुए।
आंधी और बारिश से अस्त व्यस्त हुआ पूरा सिस्टम
आंधी और बारिश की वजह से प्रदेश के कई शहरों और ग्रामीण इलाकों में सिस्टम अस्त व्यस्त हो गया। बेमेतरा जिले में एक राइस मिल में आंधी तूफान से धान की बोरियां गिर गई। इन बोरियों के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई। इसके अलावा पेड़ के नीचे दबने से एक मवेशी की भी जान चली गई। वहीं, नेशनल हाईवे 30 में तरपोंगी के टोल प्लाजा की शेड उड़ गई। रायपुर के नमस्ते चौक में भी शेड गिर गया, जिससे कई कारें और दो पहिया दब गए। इसमें हालांकि जान माल का नुकसान नहीं हुआ। जेसीबी की मदद से टीन शेड हटाया। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा वहां पहुंचे। नमस्ते चौक में शेड उन्होंने ही लगवाया था।
कई इलाकों में बत्ती गुल
गुरुवार शाम को आए आंधी– तूफान से सबसे ज्यादा असर बिजली सप्लाई पर पड़ा है। बिजली के खंभों और तारों पर पेड़ गिर जाने की वजह से कई इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है। हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी दोबारा सप्लाई चालू करने के लिए रिपेयरिंग का काम कर रहें हैं। जिन इलाकों में बिजली नहीं है वहां देर रात तक आने की संभावना जताई जा रही है।