रायपुर। 1 मई को विश्व में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन, छत्तीसगढ़ में उद्यानिकि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन (Workers’ strike) किया है। कर्मचारी नियमितिकरण और स्थायीकरण की मांग की मांग कर रहें हैं। कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया है। इस आंदोलन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कर्मचारी धरना- प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे।
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुलेश्वर यादव ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने सरकार बनने से पहले नियमितिकरण का वादा किया था। सरकार बनने के बाद अब ना हमसे मुलाकात कर रहें हैं, और ना ही पत्रों का जवाब दे रहें हैं।
वहीं समय से तनख्वाह नहीं मिलने से भी कर्मचारियों को जीवनयापन करने में भी परेशानी हो रही है। महिला कर्मचारी सुनीता ने कहा कि दो महीने से पेमेंट नहीं मिली है। हर बार ऐसा ही होता है। उधार लेकर घर चलाना पड़ता है। कई बार घर में राशन भी नहीं होता और दुकान वाला भी उधार देने से मना कर देता है। सरकार से हमारी मांग है कि हमारी मांग पूरी करे।
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुलेश्वर यादव ने कहा कि सरकार बनने से पहले भाजपा नेताओं ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के मंच में सरकार बनने के पूर्व वर्तमान सरकार के मंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री, विजय शर्मा, ओ पी. चौधरी, केदार कश्यप अनेकों वरिष्ठ नेताओं ने हमारे मंच में आकर हमारी मांगों एवं समस्याओं को सुना और दैनिक वेतन सरकार बनने पर आपकी मांगों पर यथा शीघ्र निराकरण करने की बात कही थी। लेकिन सरकार बनें एक साल से ज्यादा हो गया लेक्न हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती ता हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।