बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पिछले दस दिनों से जारी नक्सल विरोधी अभियान के बीच नक्सलियों ने अब झारखंड में तांडव मचाया है। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र के ओरसापाठ इलाके में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मुंशी की बेरहमी से हत्या कर दी और जेसीबी में आग लगा दी।
लातेहार जिले के ओरसापाट इलाके में बुधवार रात लगभग 10 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी मोहम्मद अयूब को पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई करने के बाद गोली मार दी। अयूब की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद नक्सलियों ने मौके पर खड़ी जेसीबी और एक अन्य वाहन को भी आग के हवाले कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नक्सली काफी देर तक घटनास्थल पर डटे रहे और नारेबाजी करते हुए वहां से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। बलरामपुर जिला झारखंड की सीमा से सटा हुआ है, जहां पहले भी नक्सली गतिविधियां देखी गई हैं।
यह भी देखें : पाकिस्तान नहीं जाएंगे छत्तीसगढ़ में बगैर नागरिकता के रह रहे हिंदू