रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर गुरूवार की शाम संयुक्त ट्रेड यूनियन काउंसिल ने श्रमिकों और कर्मचारियों ने मोतीबाग से बारिश के बीच रैली (labor day rally) निकाली। STUC ने मोदी सरकार की मजदूर विरोधी श्रम संहिता एवं निजीकरण की नीति को वापस लेने की मांग पर 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को छत्तीसगढ़ में भी सफल बनाने का ऐलान किया।
मोतीबाग से निकाली गई यह रैली छोटापारा, कोतवाली, निगम मुख्यालय होते हुए राजीव गांधी तिराहे पर आमसभा में तब्दील हो गई l इस दौरान देश की प्रमुख ट्रेड यूनियनों ने 20 मई की देशव्यापी हड़ताल को छत्तीसगढ़ में सफल बनाए जाने का संकल्प लिया।
रैली को संबोधित करते हुए आई ई ए के महासचिव धर्मराज महापात्र ने मजदूर विरोधी चारों श्रम संहिताओं को वापस लेने। सरकारी क्षेत्र में शीघ्र नई भर्ती आरम्भ करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाने, 26000 रुपए न्यूनतम वेतन प्रदान करने, समान काम का समान वेतन प्रदान करने, ठेका प्रथा व आउट सोर्सिंग पर रोक लगाने, किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम प्रदान करने , बिजली संशोधन विधेयक 2022 वापस लेने,मनरेगा में 200 दिनों तक रोजगार प्रदान करने, सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाने, बीमा क्षेत्र सहित आधारभूत क्षेत्रों में एफ डी आई वापस लेने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने, सांप्रदायिकता पर रोक लगाने तथा सुपर रिच व कारपोरेट घराने पर अतिरिक्त कर लगाने की मांग की l
रैली के दौरान एस टी यू सी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि 44 श्रम कानूनों को रद्द कर 4 श्रम संहिताओं को लागू करने की ओर केंद्र सरकार के बढ़ते कदमों से श्रमिकों को गुलामी के जीवन में धकेलने की तैयारियां हो रही है l केंद्र सरकार संविधान, जनवाद व धर्मनिरपेक्षता जैसे मूल्यों को समाप्त कर तानाशाही थोपने के प्रयास कर रही हैl एक राष्ट्र एक चुनाव व समान नागरिक संहिता जैसे कदमों से लोकतांत्रिक अधिकारों पर खतरा पैदा हो गया है l चुनाव आयोग, ई डी, सी बी आई जैसी संस्थाओं की स्वायत्तता पर हमले कर विपक्ष के खिलाफ उनका दुरूपयोग किया जा रहा है l इन स्थितियों के खिलाफ देश के मजदूरों किसानों ने अपने संघर्षों को एकजुटता के साथ तेज करने का ऐलान किया है l 20 मई को आजाद भारत की सबसे बड़ी हड़ताली कार्यवाही के साथ 20 करोड़ से अधिक मेहनतकश संघर्षों की नई श्रृंखला का आगाज करेंगे l
संयुक्त ट्रेड यूनियन कौंसिल के नेतृत्व में संपन्न आज की कार्यवाही में उसके घटक संगठनों सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन, रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन, बी एस एन एल एम्पलाइज यूनियन, दवा विक्रेता संघ, सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन, छ ग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, डाक कर्मचारी संघ, एम्स यूनियन से जुड़े श्रमिकों व कर्मचारियों ने बडी़ संख्या में शिरकत की l