द लेंस डेस्क। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। सरकार ने पाकिस्तान के कई बड़े यूट्यूब चैनलों ( pakistani youtube channel ban )पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी और बोल न्यूज जैसे 16 चैनल शामिल हैं। गृह मंत्रालय की सलाह पर यह फैसला लिया गया है, ये चैनल भारत उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी और भड़काऊ खबरें फैला रहे थे।

pakistani youtube channel ban: इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा समिति की बैठक में सिंधु जल समझौते को रोकने का बड़ा फैसला लिया गया। साथ ही सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को दी जाने वाली सार्क वीजा छूट को रद्द कर दिया है। भारत में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद देशभर में गुस्सा भड़क उठा है। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीतियों को और सख्त कर लिया है।