लेंस नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली/गुवाहाटी
भाजपा शासित दो राज्यों उत्तरप्रदेश और असम में आज विपक्ष के दो सांसदों (Attacked on opposition MPs) के काफिले पर घातक हमले किए गए हैं। आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमले की घटना के कुछ ही वक्त बाद असम में कांग्रेस के लोकसभा सांसद प्रद्युत बोरोदोलाई और विधायक शिवमोनी बोरा के काफिले पर नगांव जिले के ढिंग में बदमाशों के एक समूह ने हमला किया। इसमें बोरोदोलाई घायल हो गए हैं। यह हमला उस समय किया गया है, जब प्रदेश में पंंचायती चुनाव हो रहे हैं।
बोरदोलोई की गाड़ी को उस समय निशाना बनाया गया जब वे एक बैठक से लौट रहे थे। पार्टी नेताओं ने दावा किया कि हमले के दौरान सांसद को चोटें आईं हैं। बोरदोलोई के पीछे चल रहे विधायक शिवमणि बोरा की गाड़ी पर भी हमला किया गया।
पत्रकारों से बात करते हुए बोरदोलोई ने घटना को विस्तार से बताते हुए कहा, “लगभग दो दर्जन हमलावर हमारे वाहन के दोनों तरफ से आए, उन्होंने काले कपड़े पहने हुए थे और अपने चेहरे ढके हुए थे। विंडो से निकले कांच से हम बुरी तरह से घायल हो गए। बोरदोलोई ने बताया कि हमें मारने की कोशिश की गई है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि भाजपा क्या संदेश देने की कोशिश कर रही है। लेकिन हम कभी नहीं डरेंगे।”
Read More : हिमांता और गोगोई के बीच X वॉर, एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले
विधायक बोरा ने कहा, “हम एक मीटिंग खत्म करके वापस आ रहे थे। मैं बोरदोलोई के साथ उनकी कार में बैठा था और मेरी कार उनके पीछे चल रही थी। डुमदुमिया नोतुन बाजार के मोड़ पर भीड़ ने लोहे की छड़ों से हमारी गाड़ी पर हमला कर दिया। हमें सीट के नीचे झुकना पड़ा। यह तीसरी बार है जब मुझ पर हमला हुआ है और यह हमला हिमंत बिस्वा सरमा ने करवाया है।”
इस हमले के बाद कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस सांसद और महासचिव के सी वेणुगोपाल, गौरव गोगोई और अन्य नेताओं ने इस घटना पर चिंंता जाहिर की और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Attacked on opposition MPs: आगरा में राज्यसभा सांसद सुमन पर हमला
इसके पहले यूपी के आगरा में करणी सेना के लोगों ने संसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमला करके 25 गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना पुलिस की मौजूदगी में घटी। राणा सांगा के खिलाफ विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमला तब हुए जब वे दलित पीड़ितों से मिलने बुलंदशहर जा रहे थे। तभी गभाना टोल प्लाजा के पास उनके काफिले पर हमला हुआ। काफिले की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। सुमन पर हुए हमले पर अखिलेश ने कहा कि ये एक आपराधिक कृत्य है। उन्होंने हमले को लेकर कहा कि एक दिन भाजपाई और उनकी टीम भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे।
अखिलेश यादव ने सांसद पर जानलेवा हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सांसद के काफिले पर टायर और पत्थर फेंककर उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। ये एक आपराधिक कृत्य है। इतने टायर एक साथ इकट्ठा करना एक गहरी साजिश को दर्शाता ।