द लेंस डेस्क। पहलगम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद दहशतगर्दों को स्वतंत्रता सेनानी बताने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री (PAKISTAN FOREIGN MINISTER) व उप-प्रधानमंत्री इशाक डार अपने ही देश में घिर गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की चुप्पी पर सवाल तो उठाया ही इशाक डार पर करारा प्रहार किया है।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगम में हुए इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली है, जो कि लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन माना जाता है।
दुनिया भर से इस नृशंस हमले की निंदा की जा रही है, लेकिन पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने एक प्रेंस कॉन्फेंस में आतंकियों को स्वतंत्रता सेनानी कह दिया था। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जब देश का उप प्रधानमंत्री आतंकवादियों को ‘फ्रीडम फाइटर’ कहे, तो ये केवल शर्मनाक नहीं, बल्कि राज्य प्रायोजित आतंकवाद को खुली स्वीकृति है।”
इससे पहले कनेरिया ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की चुप्पी पर भी नाराजगी जताई थी और उन्हें आतंकवादियों को ‘पालने-पोसने वाला’ बताया था।
दानिश कनेरिया ने स्पष्ट किया कि उनका विरोध पाकिस्तान या वहां की जनता से नहीं है, बल्कि उन नेताओं से है जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान की जनता के खिलाफ नहीं बोल रहा, क्योंकि सबसे ज्यादा आतंकवाद का शिकार वहीं हुए हैं। उन्हें ऐसे नेता चाहिए जो शांति की बात करें, न कि आतंकियों को बचाने वाले। मैंने पाकिस्तान की जर्सी गर्व से पहनी थी, मैदान पर अपना खून-पसीना दिया, लेकिन अंत में मुझे भी सिर्फ हिंदू होने की सजा मिली जैसे पहलगेम के मासूमों को जान से मार दिया गया।”
कनेरिया ने अपनी बात खत्म करते हुए लिखा, “जो आतंक को सही ठहराते हैं, उन पर लानत है। जो हत्यारों को पनाह देते हैं, उन पर भी। मैं सच्चाई और इंसानियत के साथ खड़ा हूं, और मुझे यकीन है कि पाकिस्तान की आवाम भी यही चाहती है। उन्हें गुमराह मत कीजिए, आतंक के साथ मत खड़े होइए।”
यह भी देखें : पाक विदेश मंत्री ने पहलगाम हमले के आतंकियों को बताया ‘स्वतंत्रता सेनानी’, सुनें क्या कहा ?
🔴The Lens की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे YouTube चैनल को अभी फॉलो करें
👇हमारे Facebook पेज से जुड़ने के लिए यहां Click करें
✅The Lens के WhatsApp Group से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
🌏हमारे WhatsApp Channel से जुड़कर पाएं देश और दुनिया के तमाम Updates