लेंस नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
पहलगाम में 22 अप्रैल को दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के 2 दिन बाद आज 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डूडू-बसंतगढ़ क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीखी मुठभेड़ हुई है ।
प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को निशाना बनाया है और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को क्षेत्र में भेजा गया है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : सर्वदलीय बैठक आज, पाकिस्तान का X हैंडल भारत में बैन, अमेरिकियों को जम्मू-कश्मीर न जाने की सलाह, पाकिस्तान कराची तट पर करेगा मिसाइल परीक्षण
आतंकियों का संदिग्ध समूह और घुसपैठ की आशंका
माना जा रहा है कि मुठभेड़ में शामिल आतंकी उस बड़े समूह का हिस्सा हो सकते हैं जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर हिरानगर सेक्टर के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था। 23 मार्च को सानियाल गांव के पास डोलका जंगल में एक दंपति की सतर्कता के कारण इस समूह को पहली बार देखा गया था। इसके बाद 27 मार्च को कठुआ जिले के जाखोले गांव के पास सूफैन जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर किए गए थे। इसी तरह11-12 अप्रैल को किश्तवाड़ जिले के चत्रू इलाके के नैडगाम जंगलों में सेना की एक विशेष कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था।
Udhampur encounter : फिलहाल डूडू-बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों का सघन तलाशी अभियान जारी है। पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है और हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। सरकार और सुरक्षाबल आतंकियों के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।