रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में राजधानी रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को भी गोली लगी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वह राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी में रहते थे। जानकारी के मुताबिक दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों शौर्य व लक्षिता मिरानिया के साथ पहलगाम घुमने गए हुए थे। दिनेश के परिवार के अन्य सदस्य पहलगाम के लिए रवाना हुए हैं।
दिनेश मिरानिया रायपुर में मिरानिया ट्रेड़िंग कंपनी के संचालक थे। बच्चों के साथ गर्मी की छुट्टी मनाने मिनी पहलगाम के बैसरन घाटी गए थे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हमले में 25 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर है।
