रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को लेकर सीएम हाउस का घेराव किया। प्रदेश भर से कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी रायपुर पहुंचे थे। मंच से कांग्रेस नेताओं के संबोधन के बाद कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस की ओर कूच की। पहला बैरिकेड तोड़ने के बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा– झटकी हुई।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस दौरान कहा कि “आप सभी का आना और मुख्यमंत्री आवास के घेराव का प्रयास करना, ऐतिहासिक है। यह लड़ाई छत्तीसगढ़ के हित के लिए है। यह लड़ाई सरकार के खिलाफ, भाजपा के खिलाफ, छत्तीसगढ़ की जनता के हक की लड़ाई है।”
उन्होंने आरोप लगाया, “छत्तीसगढ़ में माताओं और बहनों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है। सरकार जागने को तैयार नहीं है, वह सत्ता के नशे में चूर है।”
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। दुर्ग में छह साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। वहीं, लोरमी में सात साल की बच्ची गायब है, जबकि मरवाही में नौवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बेमेतरा में भी 12 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। प्रदेश में माताओं एवं बहनों को बचाना है और भाजपा सरकार को जगाना है।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, कांग्रेस छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरिता लैफतलांग, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू, सह-प्रभारी विजय जांगिड, जरिता लैतफलांग, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम, प्रभारी महामंत्री मलकीत गैदू समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।