Children at Chhattisgarh Congress’s protest:
रायपुर। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस पार्टी सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदर्शन को निकली तो वह यह भूल गई कि इस प्रदर्शन में 43 डिग्री की गर्मी और चिलचिलाती धूप में छोटी छोटी मासूम बच्चियों को शामिल कर एक अपराध पार्टी से ही हो गया है।
सीएम हाउस घेरने निकली कांग्रेस पार्टी के जुलूस में छोटी बच्चियों को शामिल देख हर कोई हैरान था। इन बच्चियों को भी अपने उस जुलूस में शामिल होने की वजह भी नहीं मालूम थी।
हमने बच्चियों से बात की पर वे नहीं जानती थीं कि उन्हें इस जुलूस में क्यों लाया गया है।
धरना प्रदर्शनों में छोटे बच्चों को शामिल करना गैर कानूनी है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई को तैयार है, लेकिन उसे किसी शिकायत का इंतजार है।
एक बच्ची ने कहा कि वो न्याय मांगने आई हैं। हमने पूछा कि किससे न्याय मांगना है। बच्ची को उसका जवाब नहीं मालूम था। उसने केवल पूर्व महापौर एजाज ढेबर का नाम लिया। हमने दूसरी बच्चियों से भी यही सवाल किया। एक बच्ची ने कहा कि वो डॉक्टर बनने आई है। दूसरी बच्ची जिसने हाथ में पोस्टर रखा था उसे यह भी नहीं पता था कि आखिर उसमें लिखा क्या है। तीसरी बच्ची ने कहा बहुत धूप है। जो लोग इन्हे लेकर वहां पहुंचे थे वो बच्चियों को सिखाने की भी कोशिश करते नजर आ रहे थे।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस के बड़े बड़े नेता शामिल थे लेकिन किसी को चिलचिलती धूप में परेशान होती बच्चियां नजर नहीं आईं।
Children at Chhattisgarh Congress’s protest :
द लेंस ने इस मामले को लेकर दो अधिवक्ताओं से बात की। उनका कहना है कि किसी प्रकार के धरना- प्रदर्शन में नाबालिग बालक या बालिका का उपयोग करना गैरकानूनी है।
अधिवक्ता हितेंद्र तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के धरना- प्रदर्शन, रैली में नाबालिग बालक या बालिकाओं का उपयोग करना अनैतिक है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
अधिवक्ता विभा अवस्थी ने कहा कि ये गलत है। बच्चों का इस तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। उनको तो वोट डालने का अधिकार नहीं है, उनको पता नहीं है कि कौन सी लड़ाई किस लिए हो रही है। बच्चों को धरना प्रदर्शन में इस तरह शामिल करना अनुचित है,कानून गलत है।
शिकायत आने पर करेंगे कार्रवाई
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस मामले को लेकर कहा कि अभी तक इस प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यदि ऐसी कोई शिकायत आती है तो मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
🔴The Lens की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे YouTube चैनल को अभी फॉलो करें
👇हमारे Facebook पेज से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर Click करें
✅The Lens के WhatsApp Group से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें