रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आईएएस के बाद अब आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया है। तबादले की जंबो सूची निकाली गई है, जिसमें 20 अफसरों के नाम शामिल हैं। डीजी पवन देव अब हाउसिंग बोर्ड के एमडी के साथ चेयरमैन भी होंगे। अंकित गर्ग को एसआईबी का आईजी बनाया गया है। वे अब तक सरगुजा आईजी के तौर पर काम कर रहे थे। उनकी जगह 2007 बैच के दीपक कुमार झा को सरगुजा आईजी बनाया गया है। अभिषेक शांडिल्य को राजनांदगांव का आईजी बनाया गया है। बालाजी राव सोमावार को आईजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। अजातशत्रु बहादुर सिंह को डीआईजी इंटेलिजेंस बनाया गया है। इसके अलावा 9 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। देखें सूची…

