रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। गृह मंत्री रायपुर आएंगे। रायपुर में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे। साथ ही बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात कमांडर्स से भी शाह मुलाकात करेंगे। अमित शाह बस्तर पंडुम महोत्सव में शामिल होने आ रहें हैं।
डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रेसवार्ता कर कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर बस्तर पंडुम में शामिल होने आ रहें हैं। यहां रायपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और बस्तर में कमांडर्स से मुलाकात करेंगे।
रायपुर में शाह लेंगे हाइप्रोफाइल बैठक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 अप्रैल की शाम रायपुर में रहने वाले हैं। रायपुर में अमित शाह पुलिस अधिकारियों की हाइप्रोफाइल मीटिंग लेंगे। लगातार नक्सल मोर्चे पर मिल रही बड़ी सफलताओं के बीच अमित शाह यह मीटिंग करने वाले हैं।
सरकार ने 31 मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प लिया है। अब इस संकल्प को पूरा करने में 364 दिनों का समय बाकी है। बस्तर को नक्सलमुक्त करने के लिहाज से अमित शाह की यह बैठक बेहद जरूरी होने वाली है।
अवैध नशे के खिलाफ चल रहे कार्यों की लेंगे जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री ने पिछली बार अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया था। अधिकारियों के साथ होने वाली मीटिंग में अमित शाह अवैध नशे के खिलाफ हुई कार्रवाईयों की समीक्षा करेंगे। अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के बारे में अमित शाह चर्चा करेंगे।
बस्तर में बस्तर पंडुम महोत्सव का आयोजन
गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रेसवार्ता कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बस्तर पंडुम समापन में बस्तर की सांस्कृतिक विषयों पर कार्यक्रम होंगे।3 अप्रैल को कवि कुमार विश्वास “बस्तर के राम“ की प्रस्तुति देंगे।
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा केंद्रीय गृह मंत्री 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे और 5 अप्रैल की सुबह दंतेवाड़ा जाएंगे। अमित शाह मां दंतेश्वरी माता के दर्शन करेंगे और बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा स्थानीय चुनाव के जनप्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों से शाह की मुलाकात होनी है। नक्सलवाद को लेकर लगातार चल रही कार्रवाई के बीच अमित शाह बस्तर में कमांडर्स से मुलाकात करेंगे।बस्तर से लौटकर रायपुर में शाह प्रशासनिक बैठक भी करेंगे।