रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे। पीएम मोदी ने बिलासपुर में 33700 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात के साथ 3 लाख परिवारों को आवास की चाबियां भी सौंपी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों तक देश पर राज किया, कांग्रेस की नीतियों की वजह से नक्सलवाद फलता– फूलता रहा। जल्दी ही आपके घरों में पाइप गैस कनेक्शन भी मिलेगा।
मोदी ने कहा – ‘जो लोग सामाजिक न्याय पर झूठ बोलते हैं, वो आदिवासी समाज को उपेक्षित करते रहे। जिसे किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी पूजता है।’
नवरात्रि की दी पीएम ने बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि आज से नवरात्र शुरू हो रहा है, ये मां महामाया की धरती है,माता कौशल्या की धरती है, ऐसे में मातृ शक्ति के लिए ये दिन महत्वपूर्ण है। मेरा सौभाग्य है नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा, माता कर्मा के नाम भी डाक टिकट जारी हुआ है इसकी भी बधाई है।
छत्तीसगढ़ की रामभक्ति अद्भुत है, यहां रामनामी समाज ने अपना पूरा शरीर राम को समर्पित किया है। राम के ननिहाल वालों को मेरा जय श्रीराम है।स्वयंभू शिवलिंग के आशीर्वाद से छग के विकास को गति देने का अवसर मिला है।
33 हजार 700 करोड़ की सौगात
पीएम मोदी ने रविवार को अपने छत्तीसगढ़ दौरे में 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार मिलकर जन-जन तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए तेजी से प्रयास कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है।आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई।
3 लाख हितग्राहियों को मिला आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाख हितग्राहियों को आवास की चाबियां सौंपी गई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारी परम्परा में किसी को आश्रय देना पुण्य माना जाता है, लेकिन किसी के घर का सपना पूरा हो इससे बड़ा पुण्य है।
छत्तीसगढ़ के 3 लाख परिवारों के आवास का सपना पूरा हो रहा है। आपके सहयोग से ये संभव हो पाया है। आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया।
बस्तर, सरगुजा जैसे आदिवासी क्षेत्र में आदिवासियों को घर मिला है। कई लोगों की जिंदगियां झोपड़ियों में गुजरी है। ये जनता के सपनों का घर है। हमारी सरकार सिर्फ चार दिवारी नहीं बनाती, हमारी सरकार लोगों की जिंदगी भी बनाती है, हर सुविधा हम उस घर में देते हैं। पहली बार कई माताओं बहनों के नाम कोई संपत्ति रजिस्टर्ड हुई है। लोगों की ये खुशी ही मेरी संपत्ति है।
नक्सलवाद को लेकर पीएम का कांग्रेस पर प्रहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों को नक्सलवाद के खिलाफ मिल रही सफलताओं को लेकर कहा कि कांग्रेस की नीतियों की वजह से नक्सलवाद फलता फूलता रहा।
जिस दल ने 60 साल सरकार चलाई उन्होंने क्या किया
उन जिलों को पिछड़ा जिला बना दिया। उस समय की सरकारों की ये उदासीनता आग में घी डालने जैसी रही।जो लोग सामाजिक न्याय पर झूठ बोलते हैं, वो आदिवासी समाज को उपेक्षित करते रहे।जिसे किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी पूजता है।
पीएम ने रजत जयंती वर्ष का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर भी बदल रही है और तकदीर भी बदल रही है। छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां शत प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है। छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं। यह इस राज्य का रजत जयंती वर्ष है। संयोग से यह साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमारा संकल्प है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।