रायपुर। बहुचर्चित महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई का एक्शन जारी है। शनिवार को सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा के निवास पर छापा मारा। लगभग 6 घंटे तक सीबीआई की टीम ने जांच की।
छापा खत्म होने के बाद ओएसडी आशीष वर्मा ने कहा कि सीबीआई ने सौरभ चंद्राकर के बारे में पूछताछ की, मैंने कहा कि पेपर में सौरभ चंद्राकर का नाम पढ़ा हूं।
26 मार्च को छत्तीसगढ़, दिल्ली, भोपाल और कोलकाता में सीबीआई ने महादेव सट्टा एप मामले में 60 जगहों पर छापा मारा था। 26 मार्च को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी घर पर नहीं थे, तो सीबीआई ने उनके घर को सील कर दिया था।
आशीष वर्मा शनिवार को घर लौटे और सीबीआई द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल कर उन्होंने घर पहुंचने की जानकारी दी। इसके बाद सीबीआई की टीम पदुमनगर भिलाई 3 पहुंची। सीबीआई लगभग 6 घंटे तक आशीष वर्मा से पूछताछ कर बाहर निकल गई।
छापे में कुछ नहीं मिला : ओएसडी
छापा खत्म होने के बाद ओएसडी आशीष वर्मा घर से बाहर आए, उन्होंने बताया कि जब सीबीआई की टीम 26 मार्च को यहां आई तो मैं घर पर नहीं था। मैं कश्मीर टूर पर अपनी फैमिली के साथ गया हुआ था। जब वापस पहुंचा तो पता चला कि घर को सील कर दिया गया है। मैंने दिए हुए नंबर पर कॉल किया और लेटर भी दिया कि मैं पहुंच चुका हूं, आप आकर जांच कर सकते हैं।
आज सुबह 9 बजे टीम आई थी। 2 बजे के आसपास तक टीम ने जांच की। मेरे घर से मेरी पुस्तैनी जमीन की फोटोकॉपी और आईटीआर फाइल लेकर गए हैं। उन्होंने कुछ लोगों का नाम लिया और उनके बारे में जानकारी मांगी। मैंने कहा कि मै नहीं जानता हूं। ना ही मुझे इनसे मतलब है। सौरभ चंद्राकर के बारे में पूछे तो कहा कि उसके बारे में मैंने पेपर में पढ़ा है।